दोस्तो
स्वागत है आपका हमारी आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में आज 08 दिसंबर 2021 के करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर को लेकर आये हैं, इस प्रश्नों को हमने विभिन्न समाचार
पत्रों पत्रिकाओं और अन्य स्टडी वेबसाइट जैसेः e-dristi, adda247, testbook, wifi study और अन्य कई स्टडी प्लेटफार्म का सहारा
लेकर खास आपके परीक्षा के पैटर्न को देखकर तैयार किया जाता है। इसलिए हम अपनी करंट
अफेयर्स पर पूरा भरोसा करते हैे, कि
आपके प्रत्येक आने वाले परीक्षाओँ में हमारी पोस्ट की करंट अफेयर्स से बाहर नहीं
जायेंगे प्रश्न। इसलिए सिर्फ आपको रोज हमारी साइट पर विजिट करना है, या फिर हमारा एप करंटपुर को प्लेस्टोर
से डाउऩलोड कर सकते है।
हमने
इस करंट अफेयर्स में 08 December 2021 के Important Daily Current Affairs
Questions को शामिल किया है। जो कि आपकी सभी
आगामी परीक्षाओं जैसे रेलवे ग्रुप डी, रेलवे
एनटीपीसी सीबीटी 2, एसएससी, यूपीएससी और उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग आदि की और से निकलने वाली
विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
आज के प्रमुख करंट
अफेयर्स प्रश्न ( Today Current Affairs in Hindi)
उत्तरः 07 दिसंबर 2021 को
प्रश्न 2. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कितने करोड़ की परियोजनाओँ का उद्घाटन किया है।
उत्तरः 18000 करोड़ रुपये
प्रश्न 3. जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 का खिताब किस देश ने जीता है।
उत्तरः अर्जेंटीना
प्रश्न 4. भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौन सा राज्य बना है।
उत्तरः गुजरात
प्रश्न 5. किनारा कैपिटल के ब्रांड एंबेस्डर कौन बनाये गये है।
उत्तरः रवींद्र जडेजा
प्रश्न 6. हाल ही में अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी द्वारा प्रथम सिप्रियन फोयस अवार्ड किनको दिया गया है।
उत्तरः एडम मार्कस, डैनियल स्पीलमैन और निखिल श्रीवास्तव
प्रश्न 7. राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तरः 7 दिसंबर 2021 को
प्रश्न 8. बैडमिंटन वर्ल्ड फैडरेशन द्वारा किसे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
उत्तरः विक्टर ऐक्सल्सन (डेनमार्क, पुरूष वर्ग) और ताई जू-यिंग (चीन, महिला वर्ग)
प्रश्न 9. भारतीय मोबाइल एसेसरीज कंपनी यूनिक्स ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
उत्तरः जसप्रीत बुमराह को
प्रश्न10. लोक सेवा नैतिकता - नैतिक भारत के लिए एक खोज के लेखक कौन है।
उत्तरः प्रभात कुमार
प्रश्न11. सऊदी अरब जीपी का उद्घाटन संस्करण किसने जीता है।
उत्तरः लुईस हैमिल्टन
प्रश्न 12.भारत की पहली महिला मनोचित्सक कौन है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है।
उत्तरः शारदा मेनन
08 दिसंबर 2021 के विस्तृत करंट अफेयर्स हिन्दी में
1. राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2021ः 07 दिसंबर को मनाया गया
7 दिसंबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है, और इस दिवस को भारत के राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस के रूप में इसलिये मनाया जाता है, ताकि देश से सेना की बेहतरी के लिए धन एकत्र किया जा सके।
क्यों मनाया जाता हैः राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस
भारत में झंडा दिवस मनाने का प्रमुख कारण है पूरे भारतवर्ष में झंडा वितरित करके उनके माध्यम से सेना की तरक्की के लिए धन एकत्र करना। राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाये जाने का फैसला, भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 28 अगस्त 1949 को एक समिति का गठन किया गया था, इसी समिति ने हर साल 7 दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का फैसला किया था।
फिर 1993 में भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री ने सभी कल्याण कोषों को एक सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में समेकित कर दिया।
2. भारत का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हबः गुजरात
हाल ही में आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत का प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में गुजरात तेजी से उभर कर आ रहा है, और गुजरात ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ो से पता चलता है कि गुजरात ने वित्त वर्ष 2012 से वित्त वर्ष 2020 को मध्य विनिर्माण क्षेत्र में सकल मूल्य वर्धन सालाना 15.9 प्रतिशत बढ़कर 5.11 लाख करोड़ रूपये हो गया है। जीवीए एक आर्थिक मीट्रिक है जो किसी अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओँ की आपूर्ति को मापता है।
3. उत्तराखंड को मोदी ने दी 18000 करोड़ परियोजनाओं की सौगात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून, उत्तराखंड में 18000 करोड़ रूपये की कई परियोजनाओँ का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उद्घाटन की गई 7 परियोजनाओं में यात्रा को सुरक्षित बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली पहल शामिल हैं, जिसमें देहरादून मे हिमालयन कल्चर सेंटर के साथ 120 मेंगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना शामिल है।
4. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस ः 07 दिसंबर को
इस दिवस की 2022-23 की थीम है - वैश्विक विमानन विकास के लिए उन्नत नवाचार
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का इतिहास
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के लिए 1994 में इस दिवस की स्थापना की गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1996 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड़्डयन संगठन का मुख्यालय- मॉन्ट्रियल, कनाडा
- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन परिषद के सचिव- सल्वाटोर सियाचिटानो
- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की स्थापना- 7 दिसंबर 1944
आप हमारा डेली करंट का एप भी डाउनलोड कर सकते है, हमारे एप का नाम करंटपुर (Currrentpur) है, आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हमारा एप बिल्कुल मुफ्त है।
Current Affairs Revise
Download Our App
|
Download Our Current Pur App |
today-current-affairs-2021-important-questions-in-hindi
Read More:-
07 December2021 Daily Current Affairs in Hindi
06 December2021 Daily Current Affairs in Hindi
05 December2021 Daily Current Affairs in Hindi