दोस्तो
स्वागत है आपका हमारी आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में आज 07 दिसंबर 2021 के करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर को लेकर आये हैं, इस प्रश्नों को हमने विभिन्न समाचार
पत्रों पत्रिकाओं और अन्य स्टडी वेबसाइट जैसेः e-dristi, adda247, testbook, wifi study और अन्य कई स्टडी प्लेटफार्म का सहारा
लेकर खास आपके परीक्षा के पैटर्न को देखकर तैयार किया जाता है। इसलिए हम अपनी करंट
अफेयर्स पर पूरा भरोसा करते हैे, कि
आपके प्रत्येक आने वाले परीक्षाओँ में हमारी पोस्ट की करंट अफेयर्स से बाहर नहीं
जायेंगे प्रश्न। इसलिए सिर्फ आपको रोज हमारी साइट पर विजिट करना है, या फिर हमारा एप करंटपुर को प्लेस्टोर
से डाउऩलोड कर सकते है।
हमने
इस करंट अफेयर्स में 07 December 2021 के Important Daily Current Affairs
Questions को शामिल किया है। जो कि आपकी सभी
आगामी परीक्षाओं जैसे रेलवे ग्रुप डी, रेलवे
एनटीपीसी सीबीटी 2, एसएससी, यूपीएससी और उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग आदि की और से निकलने वाली
विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
आज के प्रमुख करंट
अफेयर्स प्रश्न ( Today Top Current Affairs in Hindi)
प्रश्न 1. संस्कृतिक विरासत संरक्षण 2021 के लिए यूनेस्को एशिया- प्रशांत पुरस्कार किसने जीता है।
उत्तरः निजामुद्दीन बस्ती परियोजना
प्रश्न 2. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी कितना रहने का अनुमान लगाया गया है।
उत्तरः 9.5 प्रतिशत
प्रश्न 3. विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 05 दिसंबर 2021 को
प्रश्न 4. हाल ही में कोनिजेती रोसैया का निधन हो गया है, वे कौन थे।
उत्तरः आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
प्रश्न 5. क्रिकेट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज कौन बने है।
उत्तरः एजाज पटेल (न्यूजीलैंड)
प्रश्न 6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हमार आपन बजट वेब पोर्टल लांच किया है।
उत्तरः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
प्रश्न 7. कैम्ब्रिज डिक्सनरी का वर्ड ऑफ द ईयर किसे चुना गया है।
उत्तरः Preseverance ( दृढ़ता )
प्रश्न 8. हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला स्टैंड अलोन मेटल डेबिट कार्ड लांच किया है।
उत्तरः आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
प्रश्न 9. हाल ही में जेनेसिस इंटरनेशल का डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म किसने लांच किया है।
उत्तरः अमिताभ कांत ( नीति आयोग के सीईओ)
प्रश्न 10. गोल्डमैन सैश ने 2022 में भारत की जीडीपी कितना रहने का अनुमान लगाया है।
उत्तरः 9.1 प्रतिशत
07 December 2021 Important Current Affairs: विस्तृत करंट अफेयर्स प्रश्न
1.बीआर अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथिः 06 दिसंबर 2021
देश में दलितों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लड़ने वाले डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को मनाई गयी है। इस अवसर पर भारत हर साल 06 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाता है। बीआर अंबेडकर का निधन 06 दिसंबर 1956 को हुआ था। साल 2021 में इनकी 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई है।
भीमराव अंबेडकर 29 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र भारत के संविधान के लिए संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के कानून मंत्री भी थे।
भीमराव अंबेडकर ने दलितो पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बहिष्कृत भारत, मूक नायक, व जनता नाम से पत्र भी शुरू किये थे।
भीमराव अंबेडकर दुनिया भर में एकमात्र सत्याग्रही थे जिन्होने पीने के पानी के लिए सत्याग्रह किया था।
भीमराव अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न से संम्मानित किया गया था। राजगढ़, बाबसाहेब का निजी पुस्तकालय 50 हजार से अधिक पुस्तकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तकालय था।
2. क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाजः एजाज पटेल
न्यूजीलैंड के एजाज पटेल एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेट गेंदबाज बने है। बांए हाथ के स्पिनर ने भारत के खिलाफ 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए। यह कारनामा वानखेडे स्टेडियम, मुंबई में हुआ।
10 विकेट लेने का इतिहास
1956 में इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे और दशकों बाद, भारत के अऩुल कुंबले ने भी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की थी। फिर दूसरी बार अनिल कुंबले ने नई दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। और साल 2021 में एजाज पटेल ने भी एक पारी में 10 विकेट लेकर तीसरे नम्बर पर इस लिस्ट में शामिल हो गये हैं।
Read More:-
06 December2021 Daily Current Affairs in Hindi
05 December2021 Daily Current Affairs in Hindi
04 December2021 Daily Current Affairs in Hindi