उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का निरस्त पेपर होगा जल्द
हमें पता है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए आस लागये बैठे अभ्यर्थियों को हम इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा 2021 की निरस्त पेपर की आगामी तिथि के बारे में बतायेंगे।
UP TET EXAM 2021: उत्तर प्रदेश सरकार क्या कर रही है-
आपको अवगत होगा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि 28 नवंबर 2021 को प्रस्तावित थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से सम्पूर्ण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, और प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा यह घोषित किया गया था कि रद्द परीक्षा को 1 माह के भीतर यानी कि दिसंबर 2021 में ही कराई जायेगी। लेकिन अभी के हालात को देखते हुए यह कह पाना मुश्किल हो गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की पुनः परीक्षा दिसंबर 2021 में हो पायेगी भी या नहीं।
आपको पता होगा कि बीते कुछ दिनों में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगो को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे थे और उन पर हमारे जवान पुलिस सैनिकों ने बड़ी बर्बरता से लाठियां और डण्डे बरसाये इस प्रकार के माहौल को देखकर यह लगता है कि सरकार सिर्फ उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की पुनः परीक्षा का बस लॉलीपाप ही दे रही है, क्योंकि कुछ विशेषज्ञों का मानना यह है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द कराने के पीछे सरकार की मंशा हैे कि नवजवानों को शिक्षक भर्ती न देना है। लेकिन इसमें कोई आधिकारिक सूचना की पुष्टि नहीं हुई है।
UPTET 2021: क्यों रद्द करानी पड़ी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-
आपको बता दें कि 28 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 21 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने वाला था लेकिन कहीं-कहीं आधा पेपर होने के बाद और कहीं-कहीं पूरा पेपर होने के बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा। परीक्षा रद्द होने का कारण यूपी टेट परीक्षा का पेपर लीक होना बताया जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों और जानकार कहते हैं कि सरकार शिक्षक भर्ती नहीं निकालना चाहती है इसलिए सरकार ने खुद यह आडम्बर रच दिया है। ताकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी यूपी टीचर भर्ती की मांग के लिए प्रदेश की राजधानी में धरना और आंदोलन जैसी गतिविधियां न कर पांये।
हांलाकि आपको बता दें कि यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ यह कहते नहीं थकते हैं कि हमने पूरे प्रदेश के 4.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है। इसमें नवजवान युवा जो कि सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं उनके मन में यह खयाल जरूर आता है कि अगर हमारे मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के 4.5 लाख युवाओं को रोजगार या नौकरियां दे दी हैं तो हमारा नाम क्यों नहीं आया साहब इन 4.5 लाख युवाओँ में जबकि हम तो स्पेशल सरकारी नौकरियां पाने के लिए लगातार तैयारी भी कर रहें है।
UPTET Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कि तिथि कब घोषित होगी।
हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज की होती है, लेकिन बीते दिनो पेपर लीक में परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव अजय भूषण पांडेय भी इस केस लिप्त पाये गये जिसके कारण सरकार को पीएनपी का सचिव बदलना पड़ा और हाल ही के दिनों में वर्तमान पीएनपी सचिव का बयान आया था कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पुनः परीक्षा की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई है, इस बार पेपर छपवाने के लिए नई कंपनियों को ठेका दिया जायेगा और परीक्षा केंद्रों का चयन भी पुनः किया जायेगा और परीक्षा बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। और इस बार बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेपर करवाया जायेगा ताकि पेपर लीक होने की संभावना बिल्कुल न हो। लेकिन बाद में उन्होने बताया कि हम कितनी भी तेजी से काम कर ले फिर भी हम दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की पुनः परीक्षा का आयोजन नहीं करा पायेंगे।
UPTET परीक्षा दिसंबर 2021 में न हो पाने का कारण
आपको अवगत करा दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में नहीं हो पायेगा इस बात की पुष्टि आपको कुछ दिनों में हो जायेगी । इसका सबसे बड़ा कारण है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट की ऑनलाइन परीक्षाओँ का आयोजन दिसंबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक होना है। इस कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को दिसंबर 2021 में कराने में पीएनपी कतरा रही है, क्योंकि केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षाओँ के बीच से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा के लिए समय निकालना परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है।
इसलिए यूपी टेट यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन अब संभवतः 15 जनवरी 2022 के बाद ही हो पायेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कि तिथियों का ऐलान दिसंबर 2021 में किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश मे आचार संहिता कब लागू होगी
आपको पता होगा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी 2022 में होने जा रहे हैं और इसी को लेकर अभ्यर्थियों में चिंता भी है कि अगर आचार संहिता के पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करा के रिजल्ट घोषित कर दिया गया तो शायद उत्तर प्रदेश सरकार 97000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चालू कर सकती है। आचार संहिता संबंधी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश में आचार संहिता कब लागू हो सकती है इसकी जानकारी ले सकते है।
जरूर पढ़ेंः- जाने कब लागू होगी UP में आचार संहिता
परीक्षा तिथि के लिएः- Official Website
UPTET Exam 2021 Cancelled Notice:- Notice
हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें। uptet 2021 exam date.
Tags:
Top Today News