19 December 2021 Daily Current Affairs in hindi: Today Current Affairs 2021 in Hindi

19 December 2021 Daily Current Affairs in hindi: Today Current Affairs 2021 in Hindi

19 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi

19 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। 

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

Today Current Affairs in Hindi: 19 December

Today Current Affairs 2021: 19 December

प्रश्न 01. हाल ही में व्हाट्सएप ने भारत के कितने गांवों के लिए डिजिटल भुगतान उत्सव की घोषणा की है।

उत्तरः 500


प्रश्न 02. हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग का उद्घाटन कहां किया है।

उत्तरः नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम


प्रश्न 03. विश्व अरबी भाषा दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 18 दिसंबर को


प्रश्न 04. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 18 दिसंबर को


प्रश्न 05. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 18 दिसंबर को


प्रश्न 06. YouGov के सर्वेक्षण में दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रशंसित पुरूषों की सूची में नरेंद्र मोदी का स्थान कौन सा था।

उत्तरः 8वें स्थान पर


प्रश्न 07. हाल  ही में मोला ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड किसे दिया गया है।

उत्तरः कुमार मंगलम बिड़ला को


प्रश्न 08. हाल ही में केद्रीय मंत्रीमंडल ने 76000 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर को बढ़ावा देने वाली किस योजना को मंजूरी दी है।

उत्तरः प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना


प्रश्न 09. हाल ही में किस राज्य के माओवादी प्रभावित जिलों में SAHAY योजना की शुरूआत की गई।

उत्तरः झारखंड  ने


प्रश्न 10. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने कितने देशों के साथ छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये है।

उत्तरः चार देशों के साथ

इन्हे भी पढ़ेः- दिसंबर 2021 की करंट अफेयर्स जरूर पढ़े।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने