18 December 2021 Daily Current Affairs in hindi: Today Current Affairs 2021

18 December 2021 Daily Current Affairs in hindi: Today Current Affairs 2021

18 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi

18 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। 

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

18 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Today Current Affairs 2021: 18 December 

प्रश्न01. हाल ही में स्थाई कृषि के लिए किस प्रदेश ने UN-FAO और ICAR के साथ समझौता किया है।

उत्तरः आंध्रप्रदेश


प्रश्न02. हाल ही में Adda247 ने कितने करोड़ रूपये में स्टडीआईक्यू को खरीद लिया है।

उत्तरः 150 करोड़ रुपये


प्रश्न03. हाल ही में किसने असम स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 112 मिलियन डालर के ऋण को मंजूरी दी है।

उत्तरः एशियन डेवलपमेंट बैंक


प्रश्न04. बाजार की विसंगतियों का जल्द पता लगाने के लिए सेबी ने कौन सी समिति बनाई है।

उत्तरः अलर्ट समिति


प्रश्न05. हाल ही में भूटान का सर्वोच्च सम्मान नगदग पेल गि खोरलो किसे मिला है।

उत्तरः पीएम मोदी को


प्रश्न06. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र कितनी वर्ष करने की मंजूरी दी है।

उत्तरः 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष


प्रश्न07. टाइम मैगजीन ने वर्ष 2021 का एथलीट ऑफ द ईयर किसने चुना है।

उत्तरः सिमोन बिलेस को


प्रश्न08. हाल ही में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से SJFI मेडल किसे दिया गया है।

उत्तरः सुनील गावस्कर


प्रश्न09. हरित ऊर्जा के लिए अदानी ग्रुप ने किसके साथ समझौता किया है।

उत्तरः भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ


प्रश्न10. भारत की कौन सी कंपनी ने भारत में बीएमडब्ल्यू (BMW) के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए समझौता किया है।

उत्तरः टीवीएस मोटर्स ने


प्रश्न11. हाल ही में लांच पुस्तक राज कपूरः द मास्टर एट वर्क के लेखक कौन है।

उत्तरः राहुल रवैत


प्रश्न12. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के महानिदेशक कौन है।

उत्तरः अरविंद कुमार


प्रश्न13. हाल ही में किसने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के रूप में पदभार संभाला है।

उत्तरः जनरल एम.एम. नरवणे


प्रश्न14. हाल ही में लंदन के विंडसर कैसल में नाइटहुड की उपाधि किसे दी गई।

उत्तरः लुईस हैमिल्टन


प्रश्न15. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य की ऊपरी वायुमंडल में प्रवेश किया है।

उत्तरः नासा 

आज का करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर समाप्त।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने