20 december 2021 daily current affairs in hindi- करंट अफेयर्स 2021 - Current Affairs Revise

20 december 2021 daily current affairs in hindi- करंट अफेयर्स 2021 - Current Affairs Revise

20 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi- करंट अफेयर्स हिंदी 2021

Today Current Affairs 2021 - 20 December in Hindi

20 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। 

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

Today Current Affairs 2021: 20 December Current Affairs in hindi

प्रश्न 01. हाल ही में लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है।

उत्तरः कांस्य पदक


प्रश्न 02.हाल ही में किस राज्य के बिहार मखाना जो कि जीआई टैग प्राप्त मखाना है, का नाम बदलकर क्या किया गया है।

उत्तरः मिथिला मखाना


प्रश्न 03. हाल ही में किसे गोल्डल पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार मिला है।

उत्तरः SAIL (भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड


प्रश्न 04. हाल ही में प्लास्टिक कचरे के पुनः उपयोग करने के लिए राष्ट्रीय कै़डेट कोर ने किसके साथ साझैदारी की है।

उत्तरः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 


प्रश्न 05. दिसंबर 2021 में FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है।

उत्तरः मैग्नस कार्लसन ( नॉर्वे)


प्रश्न 06. विश्व प्रतिभा रैंकिंग 2021 में भारत का स्थान कौन सा है।

उत्तरः 56 वां


प्रश्न 07. गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 19 दिसंबर को


प्रश्न 08. पैरालंपिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का सम्मान किसे मिला है।

उत्तरः अवनि लेखरा (निशानेबाज)


प्रश्न 09. हाल ही में किसने चार धाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की मंजूरी दी है।

उत्तरः सुप्रीम कोर्ट ने


प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है।

उत्तरः अमेरिका

End Of the Today Current Affairs 2021 in hindi- Top 10 Daily Current Affair Questions.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने