17 December 2021 Daily Current Affairs in hindi: Today Current Affairs 2021 in hindi

17 December 2021 Daily Current Affairs in hindi: Today Current Affairs 2021 in hindi

17 December 2021 Daily Current Affairs in hindi

17 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। 

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
डेली करंट अफेयर्स 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न

16 दिसम्बर 2021 डेली करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

प्रश्न01. हाल ही में किस बैंक द्वारा बॉब वर्ल्ड वेव लांच किया गया है।

उत्तरः बैंक ऑफ बड़ौदा


प्रश्न02. नवंबर माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है।

उत्तरः पुरूष वर्गः डेविड वार्नर,   महिला वर्गः हेली मैथ्यूज


प्रश्न03. हाल ही में धन रेखा योजना नामक बचत जीवन बीमा योजना किसने शुरू की है।

उत्तरः भारतीय जीवन बीमा निगम


प्रश्न04. मुक्केबाजी के ओलंपिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए AIBA ने खुद को किस नाम से रीब्रांड किया है।

उत्तरः IBA के नाम से


प्रश्न05. हाल ही में भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण कहां किया है।

उत्तरः बालासोर, उड़ीसा में डीआरडीओ द्वारा


प्रश्न06. एडीबी ने भारत के वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान कितना लगाया है।

उत्तरः 9.7 प्रतिशत


प्रश्न07. 16 दिसंबर 2021 को विजय दिवस की कौन सी वर्षगांठ मनायी गई।

उत्तरः 50वीं 


प्रश्न08. मां उमिया धाम विकास परियोजना का संबंध किस राज्य से है।

उत्तरः गुजरात से


प्रश्न09. किस राज्य का अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया गया है।

उत्तरः उत्तराखंड 


प्रश्न10. मिशन शक्ति लिविंग लैब शुरू करने के लिए ओडिशा सरकार ने किसके साथ समझौता किया है।

उत्तरः यूएनसीडीएफ (UNCDF)- संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष-1966


प्रश्न11. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 15 दिसंबर


प्रश्न12. हाल ही में एडटेक प्लेटफार्म पेटीएम वेल्थ एकेडमी को किस कंपनी ने लांच किया है।

उत्तरः पेटीएम ने


प्रश्न13. हाल ही में यूनेस्को ने किस राज्य की दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है।

उत्तरः पं. बंगाल (कोलकाता)


प्रश्न14. यूएस फैशन ब्रांड पेटागोनिया ने अपने परिधानो के लिए किसका चयन किया है।

उत्तरः खादी डेनिम का


प्रश्न15. इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का 7वां संस्करण कहां शुरू हुआ है।

उत्तरः पणजी


प्रश्न16. हाल ही में लांच पुस्तक प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री के लेखक कौन है।

उत्तरः डॉ. शशि थरूर


प्रश्न17. फांसीसी फैशन हाउस चैनल न किसे नई वैश्विक सीईओ बनाया है।

उत्तरः लीना नायर को


प्रश्न18. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, फिल्म डिवीजन और चिल्ड्रन फिल्म्स सोसाईटी ऑफ इंडिया के नए प्रमुख कौन बने है।

उत्तरः रविंदर भाकर


प्रश्न19. स्वदेशीकरण के प्रयासों में सुधार के लिए आईआईटी-दिल्ली ने किसके साथ समझौता किया है।

उत्तरः भारतीय वायुू सेना


प्रश्न20. डिजिटल बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए एक्सिस बैंक ने किसके साथ समझौता किया ैह।

उत्तरः स्विफ्ट के साथ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने