GI TAG 2021 List In Hindi | 2021 के सभी महत्वपूर्ण GI TAG | Current Affairs 2021

 GI Tag ( भौगोलिक संकेत )

जीआई टैग क्या है? (What is GI Tag?)

GI Tag यानी ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग भारतीय संसद ने 1999 में रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत ज्योग्राफिक इंडिकेशन ऑफ गुड्स लागू किया था। इस आधार पर भारत के किसी भी क्षेत्र में पाई जाने वाली विशिष्ट वस्तु पर कानूनी अधिकार उसे राज्य को दिया जाता है। GI Tag के फायदे यह है कि GI Tag मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में उस वस्तु की कीमत और उसका महत्व बढ़ जाता है। इस वजह से इसका एक्सपोर्ट बढ़ जाता है। 
   GI Tag अथवा भौगोलिक चिन्ह किसी भी उत्पाद के लिए एक चिन्ह होता है जो कुछ विशिष्ट उत्पादों को दिया जाता है। जोकि एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से उत्पन्न या निर्मित हो रहा हो और यह सिर्फ उसकी उत्पत्ति के आधार पर होता है।


👉GI Tag आदर्श वाक्य ः- अतुल्य भारत की अमूल्य निधि
👉सबसे अधिक GI Tag वाला राज्य कर्नाटक है।
👉दार्जिलिंग की चाय पहला उत्पाद था जिसे भौगोलिक संकेतक मिला था। इसे सबसे पहले 2004 में GI Tag मिला था।
👉अब तक 361 उत्पादों को GI Tag मिल चुका है।

कुछ महत्वपूर्ण GI Tag की लिस्ट इस प्रकार हैः---------

उत्पाद

राज्य

तेजपुर लीची

असम

मिर्च डाले खुरसानी

सिक्किम

मिन्दोली केला(मोयरा केला)

गोवा

हरमल मिर्च

गोवा

थमामपट्टी लकड़ी की नक्काशी

तमिलनाडु

कश्मीरी केसर

जम्मू-कश्मीर

तंजावुर नेति वर्क्स और अरुम्बवूर लकड़ी की नक्काशी

तमिलनाडु

कोहबर और सोहराई (मिट्टी की दीवारों पर उकेरी जाने वाली कला)

झारखंड(हजारीबाग)

खोला या खोलची मिर्च

गोवा

काले चावल (चक-हाओ)

मणिपुर

गोरखपुर टेराकोटा

उत्तर प्रदेश

कोविलपट्टी की कदलाई मितई(मूंगफली की कैंडी)

तमिलनाडु

कुर्ग अरेबिका कॉफी

कर्नाटक

वायनाड रोबास्टा कॉफी

केरल

अरकू कॉफी

आंध्रप्रदेश

कंधमाल हल्दी

उड़ीसा

इरोड हल्दी

तमिलनाडु

सांगली हल्दी

महाराष्ट्र

अल्फांसो आम

महाराष्ट्र

कुल्लू शॉल

हिमाचल प्रदेश

वारंगल की दरी

तेलंगाना

कड़कनाथ मुर्गा

मध्य प्रदेश

बोसासोल चावल

असम

बनारसी साड़ी

बनारस

सिल्क साड़ी

तमिलनाडु

वृक्ष नीलांबर टीक

केरल

मरयूर गुड

केरल

सिरसी सुपारी

कर्नाटक

रसगुल्ले

पश्चिम बंगाल

गोविंदो भोग चावल

पश्चिम बंगाल

कतरनी चावल

बिहार

मगरी पान

बिहार

शाही लीची

बिहार

जरदालु आम

बिहार

शिलवा खाजा

बिहार

काला जीरा

हिमाचल प्रदेश

चुली का तेल

मिजोरम

इटू मिशमी

अरूणाचल प्रदेश

चुनार बलुआ पत्थर

उत्तर प्रदेश

जीराफुल चावल

छत्तीसगढ़

अरेबिका कॉफी

उड़ीसा

 दोस्तो हमने इस पोस्ट में 2019-2021 तक महत्वपूर्ण जीआई टैग को शामिल किया है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगती है तो कृपया शेयर जरूर करे।

  • हमारी आज की करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करेें। DOWNLOAD PDF
  • DAILY CURRENT AFFAIRS SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL  
  • Click Here for One Liner Current Affairs - Click Here 
  • Important Dayss Notes - Click Here
  • B.A. Final Year Geography Model Paper & Top 150 Important Questions in Hindi Click Here

  • एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने