03 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स
आज हम आपके लिए 03 सितम्बर 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट Current Affairs Revise तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।
1. हाल ही में रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 की घोषणाओं की गई है, यह पुरस्कार किन-किन व्यक्तियों को मिला है- मुहम्मद अमजद साकिब(पाकिस्तान), फिरदौसी कादरी(बांग्लादेश), स्टीवन मुन्सी(अमेरिका),रॉबर्टो बैलोन(फिलीपीन्स), वॉचडॉक(इंडोनेशिया)
- इस पुरस्कार की स्थापना कब हुई- 1957
- यह पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है- फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे की याद में
- एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार- रैमन मैग्सेसे
- भारत के पहले व्यक्ति रैमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले- बिनोबा भावे(1958)
2.विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है- 02 सितंबर को
3.हाल ही में पीओएस व्यवसाय के लिए एक्सिस बैंक ने किसके साथ समझौता किया- भारत पे
- एक्सिस बैंक के सीईओ- अमिताभ चौधरी
- एक्सिस बैंक का मुख्यालय- मुंबई
- एक्सिस बैंक की स्थापना- 03 दिसंबर 1993, अहमदाबाद
4.हाल ही में जीएसटी संग्रह अगस्त माह में कितना रहा- 1.12 लाख करोड़ रूपये
- भारत में जीएसटी कब लागू हुई- 1 जुलाई 2017
- जीएसटी के प्रकार- तीन (CGST, SGST, IGST)
- जीएसटी की दरें कितनी- 5 (0,5,12,18,28) प्रतिशत
- जीएसटी का संविधान संशोधन- 122 वां
- जीएसटी दिवस- 1 जुलाई
- जीएसटी को किस संशोधन के बाद अधिनियमित किया गया- 101 वां
- जीएसटी परिषद का गठन- 12 सितंबर 2016
- जीएसटी परिषद का अध्यक्ष- वित्त मंत्री
- जीएसटी परिषद के गठन का प्रावधान- अनुच्छेद 279(अ)
5.हाल ही में मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान कितना किया गया है- 10.5प्रतिशत
6.हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है, वे कौन थे- बिग बॉस 13 के विजेता
7.हाल ही मे किसने दुनिया का पहला प्लांट बेस्ड स्मार्ट एयर प्यूरिफायर विकसित किया है- आईआईटी रोपड़
8.हाल ही में भारत की आर्थिक वृद्धि पहली तिमाही में बढ़कर कितनी हो गयी- 20.1 प्रतिशत
9.हाल ही में किस देश ने खाद्य़ आपातकाल को विदेशी मुद्रा संकट घोषित किया है- श्रीलंका
- श्रीलंका की राजधानी- श्री जयवर्धने कोट्टे
- श्रीलंका के राष्ट्रपति- गोतबया राजपक्षे
- श्रीलंका के प्रधानमंत्री- महिंद्रा राजपक्षे
- श्रीलंका की मुद्रा- श्रीलंकाई रुपया
10. हाल ही में राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है- ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
- ओरंग राष्ट्रीय उद्यान कहां है- असम
- असम की राजधानी- दिसपुर
- असम के सीएम- हिमंत बिस्वा सरमा
- असम के राज्यपाल- जगदीश मुखी
- विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप- माजुली( असम)
- मानस अभ्यारण्य- असम एक सींग वाले गैंड़ा के लिए
11. हाल ही में लिवाइस ने किस बालीवुड अभिनेत्री को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियु्क्त करने की घोषणा की- दीपिका पादुकोण
12.हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ मशहूर स्थलों के चौथे तरण के अंतर्गत देश के कितने स्थानों को चुना गया है- 12
13.हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त किया- फिनलैंड
14.हाल ही में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदुरों की मदद हेतु किस एप को लांच किया- मेरा राशन एप
15. 67 वें नेशनल अवार्ड समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया- छिछोरे
छिछोरे फिल्म के निर्देशक- नितेश तिवारी
16.हाल ही में किस बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए विकास आशा ऋण योजना शुरू की है- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
17.हाल ही में पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना असके किस जिले में की जा रही है- डुब्रूगढ़
18.किन दो देशों के मध्य अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान केंद्र को स्थापित किरने हेतु सहमति बनी है- चीन-रूस
19. हाल ही में चर्चा में रहा माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर किस राज्य में है- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ की राजधानी- रायपुर
- रायपुर का नया नाम- अटल नगर
- छत्तीसगढ़ के सीएम- भूपेश बघेल
- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल- अनुसुईया उईके
20.हाल ही में योगीराज बाबा गम्भीरनाथ ऑडिटोरियम एंड कल्चरल सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया- गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
- उत्तर प्रदेश के सीए- योगी आदित्यनाथ
- योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम- अजय सिंह बिष्ट
- उत्तर प्रदेश का राज्यपाल- आनंदीबेन पटेल
- उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प- पलाश
- उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु- बारहसिंहा
- उत्तर प्रदेश का राजकीय जलीय जीव- गंगा डॉल्फिन
- उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा- हिन्दी और उर्दू
कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------
दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर।
Current Affairs Revise.............................................Visit Here Daily