02 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in hindi 2021 | Current Affairs Revise | upsssc pet current affaris

02 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in hindi 2021 | Current Affairs Revise | upsssc pet current affaris

  02 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स

     आज हम आपके लिए 02 सितम्बर 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट Current Affairs Revise तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।


 1. हाल ही में किस बैंक ने डल झील पर एक तैरता हुआ एटीएम खोला है- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  • डल झील कहां स्थित है- श्री नगर (जम्मू कश्मीर)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किस नौका में एटीेएम स्थापित किया- झंकार में
  • स्टेट बैंक के अध्यक्ष- दिनेश कुमार खारा
  • स्टेट बैंक की स्थापना- 01 जुलाई 1955

2. हाल ही में किस राज्यपाल को पंजाब और चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- बनवारी लाल पुरोहित 

  • बनवारी लाल पुरोहित वर्तमान में कहां के राज्यपाल है- तमिलनाडु
  • तमिलनाडु में किस पार्टी की सरकार है- द्रविड़ मुनेत्र कंगडम
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री- एम. के. स्टालिन
  • तमिलनाडु का मुख्य त्योहार- पोंगल
  • तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य- भरतनाट्यम
  • तमिलनाडु की राजधानी- चेन्नई

3.हाल ही में एडिडास ने अपने स्टे इन प्ले अभियान में किस खिलाड़ी को शामिल किया है- मीराबाई चानू

  • मीराबाई चानू का संबंध किस खेल से है- भारोत्तोलन ( 48 किग्रा.)
  • मीराबाई चानू के कोच का नाम- कुंजरानी देवी
  • एडिडास के संस्थापक- एडॉल्फ डैस्लर
  • एडिडास की स्थापना- 18 अगस्त 1949
  • एडिडास का मुख्यालय- हर्जोगेनौराच, जर्मनी
  • एडिडास के सीईओ- कैस्पर रोसस्टेड

4. हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा शुरू योजना मेरा काम मेरा मान योजना का संबंध किससे है- बेरोजगार युवाओं से

  • पंजाब के सीएम- कैप्टन अमरिंदर सिंह
  • पंजाब के राज्यपाल- बनवारी लाल पुरोहित
  • पंजाब की राजधानी- चंडीगढ़
  • पंजाब का लोकनृत्य- गिद्धा, भांगड़ा, झूमर आदि।
  • पंजाब के प्रमुख बांध- हरिके बैराज (सतलज और व्यास के संगम पर) , भाखड़ा नागल बांध (सतलज)
  • राजस्थान नहर किस बांध से निकली है- हरिके बैराज

5. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण ने माई पैड, माई राइट परियोजना का उद्घाटन कहां किया- त्रिपुुरा

  • त्रिपुरा की राजधानी- अगरतला
  • त्रिपुरा के सीएम- बिप्लब कुमार देव
  • त्रिपुरा के राज्यपाल- सत्यदेव नारायण आर्य
  • त्रिपुरा की प्रसिद्ध झील- डमबूर झील
  • बांग्लादेश से तीन ओर से घिरा राज्य- त्रिपुरा

6.हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफार्म ई-सोर्स को किसने लांच किया- आईआईटी मद्रास

7.हाल ही मे टोक्यो ओलंपिक 2020 में मरियप्पन थंगावेलू ने ऊंची कूद में कौन सा पदक जीता है- रजत पदक

8.हाल ही में प्रतिष्ठित AANS पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- न्यूरोसर्जन डॉ बसंत मिश्रा

9. हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के मानद सदस्य के रूप में चुना गया- दोरजी अंगचुक, लद्दाख के

  • अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ का मुख्यालय- पेरिस, फ्रांस
  • भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का मुख्यालय कहां है- बैंगलुरू, कर्नाटक

10. हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक किसने जीता है- सिंहराज अधाना

11. हाल ही में राबोबैंक 2021 ग्लोबन डेयरी टॉप 20 रिपोर्ट में अमूल को कौन सा स्थान मिला- 18वां

  • अमूल की स्थापना कब- 14 दिसम्बर 1946

12.हाल ही में भारत और अल्जीरियाई नौसेना ने समुद्री साझेदारी अभ्यास कहां आयोजित किया- भूमध्य सागर

  • अल्जीरिया राजधानी- अल्जीयर्स
  • अल्जीरिया मुद्रा- अल्जीरियाई दिनार
  • अल्जीरिया के राष्ट्रपति- अब्देलमदजीद तेब्बौने 

13.हाल ही में PayU ने किस कंपनी का अधिग्रहण 4.7 अरब डॉलर में किया- बिलडेस्क

  • बिलडेस्क कंपनी किस देश की है- भारत
  • पेयू के सीईओ - लॉरेंट ले मोल
  • पेयू की स्थापना- 2006
  • पेयू के संस्थापक- एम.एन. श्रीनिवासु, अजय कौशल , कार्तिक गणपति
  • बिलडेस्क का मुख्यालय- मुंबई में
  • बिलडेस्क की स्थापना- 29 मार्च 2000

14.मूडीज के अनुसार भारत की जी़डीपी की अनुमानित वृद्धिदर कितनी है- 9.6 प्रतिशत

15.हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ी डेल स्टेन ने संन्यास की घोषणा की है, वे किस देश के रहने वाले है- दक्षिण अफ्रीका

  • सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकार्ड भी है।

16.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक में शरद कुमार ने हाई जंप में कौन सा पदक जीता- कांस्य पदक

17.हाल ही में 31 अगस्त 2021 को किसने खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया- एम वैंकैया नायडू

18. हाल ही में शुरू की गई महाराष्ट्र की वात्सल्य योजना का संबंध किससे है-  कोविड-19 के दौरान अपने पति को खोने वाली महिलाओं के लिए

19.हाल ही में डेनिम ब्रांड ने किस अभिनेत्री को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है- दीपिका पादुकोण

20. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस जगह गिरगिट की बहुत ही छोटी प्रजाति खोजी गई- मेडागास्कर

  • मेडागास्कर अफ्रीका के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित है।

कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।
हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर

Current Affairs Revise.............................................Visit Here Daily






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने