18 May 2022 Current Affairs in Hindi | 18 मई 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न | Today Static GK Questions in Hindi

18 May 2022 Current Affairs in Hindi | 18 मई 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न | Today Static GK Questions in Hindi

18 May 2022 Current Affairs Questions in Hindi - डेली करंट अफेयर्स प्रश्न

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “ 18 May 2022 Current Affairs in Hindi ” के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेगें। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है।

18 May 2022 Current Affairs in Hindi

करंट अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज ( Static GK Questions in Hindi) के प्रश्न भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अति महत्वपूर्ण है।

Daily Current Affairs 18 May 2022 in Hindi - डेली करंट अफेयर्स हिंदी

आज की करंट अफेयर्स के प्रश्न इस प्रकार है-------------------

प्रश्न 01. हाल ही में भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने है।



उत्तरः राजीव कुमार
Static GK in Hindi
  • चुनाव आयोग संविधान के किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 324 में
  • वर्तमान चुनाव आयुक्त कौन है- अऩूप चंद्र पांडे
  • प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे- सुकुमार सेन
  • इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2022 का आयोजन किसने किया - भारतीय चुनाव आयोग ने
  • गरूड़ एप किसने लांच किया है- चुनाव आयोग ने
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है- 25 जनवरी को
  • डेमोक्रेसी इंडेक्स 2021 मे भारत का स्थान- 46 
  • चुनाव आयोग का गठन कब हुआ था- 25 जनवरी 1950 को
  • मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल- 6 वर्ष या 65 वर्ष
  • चुनाव आयुक्त का कार्यकाल- 6 वर्ष या 62 वर्ष



प्रश्न 02. हाल ही में रिजर्व बैंक ने किसे कार्यकारी निदेशक बनाया है।



उत्तरः राजीव रंजन और सीतीकांठा पटनायक
Static GK in Hindi
  • भारतीय रिजर्व बैक की स्थापना कब हुई थी- 1 अप्रैल 1935 , कोलकाता
  • भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ- 1 जनवरी 1949
  • भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय- मुम्बई
  • भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष- शक्तिकांत दास



प्रश्न 03. हाल ही में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कब मनाया गया है।



उत्तरः 17 मई को
Static GK in Hindi
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाने की घोषणा कब की गई- 2006 में



प्रश्न 04. हाल ही में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया गया है।



उत्तरः 17 मई को
Static GK in Hindi
  • मनुष्य का रक्तचाप कितना होता है- 120/80



प्रश्न 05. हाल ही में किसने राष्ट्रीय डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म लांच किया है।



उत्तरः नीति आयोग
Static GK in Hindi
  • नीति आयोग की स्थापना कब हुई- 1 जनवरी 2015
  • नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष- सुमन के बेरी
  • नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष- नरेद्र मोदी
  • नीति आयोग के वर्तमान सीईओ- अमिताभ कांत
  • नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष- अरविंद पनगड़िया
  • ऩीति आयोग के पहले अध्यक्ष - नरेंद्र मोदी
  • भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है- अनंत नागेश्वरन



प्रश्न 06. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहां राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है।



उत्तरः हैदराबाद में
Static GK in Hindi
  • समता की मूर्ति कहां स्थित है- हैदराबाद में
  • 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन- हैदराबाद में
  • 2020 का ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड किसने जीता- हैदराबाद



प्रश्न 07. हाल ही में उबेर कप 2022 किसने जीता है।



उत्तरः दक्षिण कोरिया
Static GK in Hindi
  • उबेर कप का संबंध किस खेल से है- बैडमिंटन
  • उबेर कप 2022 का उपविजेता देश- चीन
  • उबेर कप की शुरूआत कब हुई थी- 1957 को



प्रश्न 08. हाल ही में गृहमंत्रालय ने किस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की घोषणा की है।



उत्तरः 21 मई



प्रश्न 09. हाल ही में किसने बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरूआत की है।



उत्तरः नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एऩटीपीसी)
Static GK in Hindi
  • नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी- 7 नवंबर 1975 को
  • एनटीपीसी का मुख्यालय कहां स्थित है- दिल्ली
  • भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन कौन है- विंध्याचल महा ताप विद्युत गृह, मध्यप्रदेश



प्रश्न 10. हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य का पहला पिंक गार्डन किस शहर में बनाया जा रहा है।



उत्तरः बिलासपुर में
Static GK in Hindi
  • छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है- भूपेश बघेल
  • छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल कौन है- अनुसुईया उईके
  • छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था- 1 नवंबर 2000 को
  • छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या है- दक्षिण कोसल
  • छत्तीसगढ़ को किस राज्य से अलग करके राज्य बनाया गया - मध्यप्रदेश
  • इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है- छत्तीसगढ़
  • सीतानदी वन्यजीव अभ्यारण्य कहां स्थित है- छत्तीसगढ़
  • राउत नृत्य किस राज्य से संबंधित है- छत्तीसगढ़
  • गुरूघासीदास टाइगर रिजर्व कहां स्थित है- छत्तीसगढ़ में
  • छत्तीसगढ़ में कितनी लोकसभा सीटें है- 11
  • छत्तीसगढ़ में कितनी विधानसभा सीटें है- 90
इसे भी पढ़े-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने