04 & 05 September Current Affairs in Hindi one liner || Daily Current Affairs in Hindi || Current Affaris Revise

                                  04 &05 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स

     आज हम आपके लिए 03 सितम्बर 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट Current Affairs Revise तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।

1. हाल ही में लद्दाख ने किसे अपना राज्य पशु घोषित किया है- हिम तेदुंए को

2. हाल ही में लद्दाख ने किसे अपना राज्य पक्षी घोषित किया है- काली गर्दन वाली क्रेन को
  • लद्दाख की राजधानी- लेह
  • लद्दाख में जिलों की संख्या- 2 (लेह और कारगिल)
  • लद्दाख की राजकीय भाषा- भोटी
  • लद्दाख के प्रथम व वर्तमान राज्यपाल- श्री राधा कृष्ण माथुर
  • लद्दाख के प्रमुख त्योहार- हिमिस महोत्सव, दोसमोचे महोत्सव, लोसर महोत्सव, माथो नागरंग, फियांग थिक्से
  • लद्दाख का शाही नृत्य- शोडोल नृत्य
3.हाल ही में चंदन मित्रा का निधन हो गया, उनका संबंध है- पूर्व राज्यसभा सांसद
4.हाल ही में बीएसएफ के नए डिजी का पदभार किसने संभाला है- पंकज कुमार
  • बीएसएफ का गठन- 1 दिसंबर 1965
  • बीएसएफ का मुख्यालय- नई दिल्ली
5.हाल ही में आईटीबीपी के नए महानिदेशक का पदभार किसने संभाला है- संजय अरोड़ा
  • आईटीबीपी की स्थापना- 24 अक्टूबर 1962
  • आईटीबीपी का मुख्यालय- नई दिल्ली
6.हाल ही में किसने बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है- एलेजांद्रो प्रीतो ने
7.हाल ही में न्यू डेवेलपमेंट बैंक में शामिल होने वाले नए देश कौन है- यूएई, बांग्लादेश, उरुग्वे
  • न्यू डेवेलपमेंट बैंक का मुख्यालय- शंघाई,चीन
  • न्यू डेवेलपमेंट बैंक के अध्यक्ष- मार्कोस प्राडो ट्रॉयजो 
  • न्यू डेवेलपमेंट बैंक के संस्थापक- ब्रिक्स
  • न्यू डेवेलपमेंट बैंक की स्थापना- 15 जुलाई 2014
8.हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 125 रूपये का स्मारक सिक्के का अनावरण किसकी 125 वीं जयंती को चिन्हित करने के लिए किया- श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद
  • ये किसके संस्थापक थे- इस्कॉन (हरे कृष्ण आंदोलन)
  • इस्कॉन की स्थापना- 13 जुलाई 1966, न्युयार्क, अमेरिका
  • इस्कॉन का मुख्यालय- मायापुर, पश्चिम बंगाल
9.भारतीय रिजर्व बैंक ने आवेदनों की जांच करने और नई अम्ब्रेला इकाई लाइसेंस पर सिफारिशें देने के लिए एक समिति का गठन किया है, इस 5 सदस्यीय पैनल के अध्यक्ष कौन बनाए गये है- श्री. पी वासुदेवन
  • आरबीआई की स्थापना- 1 अप्रैल 1935,कोलकाता
  • आरबीआई का मुख्यालय- मुंबई 
  • आईबीआई के गर्वनर- 25वें शक्तिकांत दास
10.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है- अवनी लेखरा
  • अवनी लेखरा ने एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता है।
11.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में प्रवीण कुमार ने पुरूषों की ऊंची कूंद में कौन सा पदक जीता है- रजत पदक
  • टोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की ऊंची कूंद में अब तक निषाद कुमार, मरियप्पन थंगाबेलु और शरद कुमार के बाद चौथे नम्बर पर प्रवीण कुमार ने भी पदक हासिल किया है।
12.हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने महिलाओं के लिए साथ पहल का उद्घाटन किया- जम्मू कश्मीर
  • जम्मू कश्मीर की राजधानी- श्रीनगर
  • जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल- मनोज सिंन्हा
  • जम्मू कश्मीर के प्रथम उपराज्यपाल- जीसी मुर्मु
  • जम्मू कश्मीर की भाषा- डोगरी, कश्मीरी, हिंदी
  • जम्मू कश्मीर का प्रमुख लोकनृत्य है- राउफ ( स्थानीय भाषा में इसे डमहल कहते है।)
  • जम्मू कश्मीर का राजकीय पशु- कश्मीरी हंगुल
  • जम्मू कश्मीर का रायकीय पक्षी- काली गर्दन वाला क्रेन
13.हाल ही में राज्यसभा महासचिव कौन बनाये गये- पीपीके रामाचार्युलु
14.हाल ही में किसने प्रतिष्ठित वैश्विक एटीडी सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता है- पॉवरग्रिड
  • पॉवरग्रिड का पूरा नाम- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • पॉवरग्रिड की स्थापना- 23 अक्टूबर 1989
  • पॉवरग्रिड का मुूख्यालय- गुड़गांव 
15.हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगया है- एक्सिस बैंक
  • किस कारण से- अपने ग्राहक को जानिए मानदंडों के कुछ प्रावधानों के उल्लघन के लिए
  • एक्सिस बैंक के सीईओ- अमिताभ चौधरी
  • एक्सिस बैंक का मुख्यालय- मुंबई
  • एक्सिस बैंक की स्थापना- 3 दिसंबर 1993, अहमदाबाद में
16.हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में पोषण माह 2021 की शुरूआत करने के लिए न्यूट्री गार्डन का उद्घाटन किया, इस गार्डन में उन्होने कौन से पौधे लगाये- शिगरू(सहजन) और आंवलां के
  • पोषण माह 2021 उत्सव की शुरूआत कहां की गई- नई दिल्ली में
17.हाल ही में राष्ट्रीय इस्पाल निगम लिमिटेड का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है- अतुल भट्ट
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की स्थापना- 18 फरवरी 1982
  • मुख्यालय- विशाखापट्टनम
18.हाल ही में 12वें डिफेंस एक्पो 2022 की मेजबानी कौन करेगा- गुजरात
  • गुजरात के सीएम- विजय रूपाणी
  • गुजरात की राजधानी- गांधीनगर
  • गुजरात के राज्यपाल- आचार्य देवव्रत
  • गिर पहाड़ियां- गुजरात
  • गरबा नृत्य- गुजरात
  • कांडला बंदरगाह- गुजरात
19.हाल ही में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला सीएमडी कौन बनी है- वर्तिका शुक्ला
  • स्थापना कब हुई- 1965
20.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2020-21 पर आयोजित होने वाले सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा- भारत
21.हाल ही में एचडीएफसी लाइफ ने 6687 करोड़ रूपये में किस लाइफ इंश्योरेंस कंपना का अधिग्रहण करेगी- इक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
  • एचडीएफसी लाइफ का मुख्यालय- मुंबई
  • एचडीएफसी लाइफ के सीईओ- विभा पडलकर
  • एचडीएफसी लाइफ की स्थापना- 2000
22.हाल ही में किसने भारत के विशेष आहरण अधिकार का कोटा बढ़ाया है- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • आईएमएफ का मुख्यालय- वाशिंगटन, डीसी
  • आईएमएफ के अध्यक्ष- क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
  • आईएमएफ की अर्थशास्त्री- गीता गोपीनाथ
23.हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
24.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में हरविंदर सिंह ने कौन सा पदक जीता है- कांस्य पदक
  • हरविंदर सिंह का संबंध- तीरंदाजी
25.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में मनीष नरवाल ने 50 मीटर मिक्सड पिस्टल में कौन सा पदक जीता- गोल्ड मेडल
  • मनीष नरवाल का संबंध- शूटिंग
26.हाल ही में पुणे में राजीव गांधी के नाम से साइंस सिटी की स्थापना करने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की- महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल- भगत सिंह कोश्यारी
  • महाराष्ट्र की राजधानी- मुंबई
  • महाराष्ट्र के सीएम- उद्धव ठाकरे
  • महाराष्ट्र की राजकीय भाषा- मराठी
  • महाराष्ट्र के प्रमुख लोकनृत्य- काला घोड़ा , लावणी, डिंडी आदि
27.हाल ही में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबालर खिलाड़ी कौन बने है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
28.हाल ही में किस सरकार ने ई रिसीप्ट मॉडल लांच किया है- उड़ीसा
  • उड़ीसा की राजधानी- भुवनेश्वर
  • उड़ीसा के सीएम- नवीन पटनायक
  • उड़ीसा के राज्यपाल- गणेशी लाल
  • उड़ीसा की अन्य योजनाएं- स्वच्छ बिंदु सागर पहल , गरिमा नामक  ऩई योजना शुरू, 
29.हाल ही में भारत ने मानव रहित हवाई वाहन के लिए किस देश के रक्षा विभाग के साथ समझौता किया है- अमेरिका
  • अमेरिका की राजधानी- वासिंगटन डीसी
  • अमेरिका के राष्ट्रपति- जो वाईडेन ( 46वें)
  • अमेरिका की उपराष्ट्रपति- कमला हैरिस (49वें)
30.हाल ही में किस देश ने व्हाट्स एप पर गोपनीयता उल्लंघन पर 225 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- आयरलैंड
  • आयरलैंण्ड की राजधानी- डबलिन
31. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है- 04 सितम्बर
32. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है- 05 सितम्बर


कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।
हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने