02 March 2023 Current Affairs - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
करंट अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको 02 मार्च 2023 के दिन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे। जो कि आपके सभी प्रतियोगी परीक्षाओँ में पूंछे जाने की प्रबल संभावना है। इसलिए इस पोस्ट में शामिल सभी करंट अफेयर्स के प्रश्न आपके परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
अगर आप SSC CGL, SSC MTS, SSC CHSL, SSC DG, UPSSSC, UPPSC, UPSC, BPSC. ALL EXAM. कोई भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। और डेली करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को रोज विजिट करें।
02 मार्च 2023 डेली करंट अफेयर्स - Daily Current Affairs in Hindi
प्रश्न 01. हाल ही में भारत ने किससे 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद को मंजूरी दी है?
उत्तरः हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से
प्रश्न 02. हाल ही में किस भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्ट करियर में छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है?
उत्तरः उमेश यादव ( 22 छक्के)
प्रश्न 03. हाल ही में किस ट्रिपल जंपर पर डोपिंग को लेकर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है?
उत्तरः ऐश्वर्या बाबू
प्रश्न 04. हाल ही में पहली बार होने वाले विमेन्स प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तान किसे बनाया गया है?
उत्तरः हरमनप्रीत कौर
प्रश्न 05. हाल ही में फुटबाल खिलाड़ी फान्टेन का निधन हो गया है, वे किस देश के निवासी थे?
उत्तरः फ्रांस के
प्रश्न 06. हाल ही में कौन सा देश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुकानों पर ट्यूटी फ्री सोना बेचेगा?
उत्तरः भूटान
प्रश्न 07. हाल ही में ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने है?
उत्तरः यशस्वी जायसवाल
प्रश्न 08. हाल ही में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किट किसने लांच की है?
उत्तरः स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ( मुकेश अंबानी समूह की कंपनी)
प्रश्न 09. हाल ही में नागालैंड विधानसभा चुनाव में नागालैंड की पहली महिला विधायक कौन बनी है?
उत्तरः हेकानी जखालू ( सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
प्रश्न 10. हाल ही में लेखा महानियंत्रक ने 1 मार्च को कौन सा सिविल लेखा दिवस मनाया है?
उत्तरः 47वां
इस पोस्ट में 02 मार्च 2023 के डेली करंट अफेयर्स के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है। जो कि सभी परीक्षाओं के लिए जरूरी है।
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
March 2023 Current Affairs
One Liner Current Affairs