Daily Current Affairs in Hindi - 31 March 2022 Current Affairs in Hindi | 31 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी

Daily Current Affairs in Hindi - 31 March 2022 Current Affairs in Hindi | 31 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी

31 March 2022 Current Affairs in Hindi | 31 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी

आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में " 31 March 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया है। जो कि अक्सर आपके परीक्षा में पूंछ लिए जाते हैं। इसी प्रोब्लम के समाप्त करने के लिए हम आसान भाषा में और आसान प्रश्नों के साथ आपके लिए रोज करंट अफेयर्स की पोस्ट लेकर आते हैं ताकि आप अपने परीक्षा में अच्छे तरीके से प्रश्नों को हल कर सकें।

हमारी इस पोस्ट में सभी प्रतियोगी परीक्षाओँ जैसे- SSC MTS CURRENT AFFAIRS IN HINDI, SSC CHSL CURRENT AFFAIRS IN HIDNI, SSC CGL CURRENT AFFAIRS IN HINDI, UPSC CURRENT AFFAIRS IN HINDI, UPPSC CURRENT AFFAIRS IN HINDI, STATE EXAM CURRENT AFFAIRS IN HINDI, ALL EXAMS CURRENT AFFAIRS IN HIDNI. आदि को शामिल किया है।

Daily Current Affairs in Hindi - 31 March 2022 | Current Affairs in Hindi 2022

प्रश्न 01. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहां भारतीय रिजर्व बैंक नोच मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है।




उत्तरः मैसूर, कर्नाटक 




प्रश्न 02. हाल ही में पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड में कौन सी  कंपनी विलय की गई है।




उत्तरः पीवीआर और आईनॉक्स लीजर





प्रश्न 03. हाल ही में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का परीक्षण डीआरडीओ ने चांदीपुर, उड़ीसा परीक्षण रेंज से किया है।




उत्तरः MRSAM ( Medium Range Surface to Air Missile)




प्रश्न 04. हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली स्टील रोड बनाई गई है।




उत्तरः सूरत , गुजरात




प्रश्न 05. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का अगला महानिदेशक किसे नियु्क्त किया गया है।




उत्तरः गिल्बर्ट हौंगबो




प्रश्न 06. हाल ही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ( एमएसएमई) के लिए पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए सिडबी ने किसके साथ भागीदारी की है।




उत्तरः मेघलय के साथ




प्रश्न 07. हाल ही में नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता है।




उत्तरः दर्शन सिंह और वर्षा देवी ने




प्रश्न 08. हाल ही में मोदी स्टोरी वेबसाइट किसने लांच की है।




उत्तरः महात्मा गांधी की ग्रैंडडॉटर ( सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने)




प्रश्न 09. हाल ही में किस फीचर फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार 2022 दिया गया है।




उत्तरः Drive My Car




प्रश्न 10. हाल ही में राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी का पुरस्कार दिया गया है।




उत्तरः उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने