01 March 2023 Current Affairs in Hindi - For All Competitive Exams
दोस्तों इस पोस्ट में आपको 01 मार्च 2023 के दिन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है। जो कि आपके सभी परीक्षाओँ में पूंछे जाने की प्रबल संभावना है। इस पोस्ट में आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न मिलेंगे जो कि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर आप SSC, UPSC, UPPSC, BPSC, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, ALL STATE EXAMS आदि की तैयारी कर रहें हैं तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
आज के करंट अफेयर्स प्रश्न - Today Current Affairs Questions (01 March 2023)
प्रश्न 01. हाल ही में उत्तर पूर्व भारत की पहली संपीड़ित बायोगैस संयंत्र परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
उत्तरः असम में
प्रश्न 02. हाल ही में इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार के लिए किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को चुना गया है?
उत्तरः जम्मू और कश्मीर को
प्रश्न 03. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया है?
उत्तरः 28 फरवरी को
प्रश्न 04. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की विषय वस्तु क्या रही?
उत्तरः ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलनेस
प्रश्न 05. जलवायु- स्मार्ट कृषि और खाद्य प्रणाली नवाचार केलिए निवेश और समर्थन में तेजी लाने के उद्देश्य से भारत जलवायु के लिए कृषि नवाचार मिशन में शामिल हो गया है, यह मिशन किसके द्वारा शुरू किया गया है?
उत्तरः संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के द्वारा
प्रश्न 06. हाल ही में फिक्की के नए महासचिव कौन बनाये गये है?
उत्तरः शेलेश पाठक
प्रश्न 07. हाल ही में फुटबाल इतिहास में 700 करियर क्लब गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने है?
उत्तरः लियोनेल मेसी
प्रश्न 08. हाल ही में मंदिर अनुष्ठानों के लिए रोबोटिक हाथी को शामिल करने वाला भारत का पहला मंदिर कौन बना है?
उत्तरः इरिन्जादपल्ली श्री कृष्ण मंदिर , केरल
प्रश्न 09. हाल ही में किस बैंक ने सीमापार लेने-देन का समर्थन करने के लिए एक्जिम बैंक के साथ समझौता किया है?
उत्तरः आरबीएल बैंक ने
प्रश्न 10. हाल ही में कौन सा देश उत्तर प्रदेश में 7200 करोड़ रूपये का निवेश करके एचएमआई समूह 30 होटल विकसित कर रहा है?
उत्तरः जापान
दोस्तों ये रहे आज के 10 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न जो कि आपके सभी परीक्षाओँ के लिए बहुत जरूरी है।
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
March 2023 Current Affairs
One Liner Current Affairs