28 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi | Gk Today Current Affairs in Hindi | Current Affairs Revise

28 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi | Gk Today Current Affairs in Hindi | Current Affairs Revise

28 December 2021 Today Current Affairs in Hindi | Current Affairs Revise

डेली करंट अफेयर्स में आज "28 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi" के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। 


प्रतियोगी परीक्षाओँ के वर्तमान पैटर्न को देखते हुए आपको बता दें कि अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के पेपर में करंट अफेयर्स का योगदान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज के दिनों में जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही है, उन सभी में डेली करंट अफेयर्स के कम से कम 5-10 प्रश्न जरूर प्रश्नपत्र में देखने को मिलते हैं। 

इसलिए हम आपको लिए रोज डेली करंट अफेयर्स की पोस्ट को अपनी साइट पर लेकर आते है, ताकि आपको अपने एग्जाम में करंट अफेयर्स के प्रश्नों को आसानी से करने में मदद मिल सके। 

Today Current Affairs 28 December 2021 in Hindi ( डेली करंट अफेयर्स 2021 )

प्रश्न 01. हाल ही में मोस्ट इफेक्टिव बैंक-फिनटेक पार्टनरशिप पुरस्कार किस बैंक को मिला है।

उत्तरः फेडरल बैंक और वायना नेटवर्क ने


प्रश्न 02. हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए किसके साथ समझौता किया है।

उत्तऱः मनीग्राम के साथ


प्रश्न 03. भारतीय सेना ने हाल ही में किस नाम से एक इन-हाउस मैसेजिंग एप लांच किया है।

उत्तरः ASIGMA


प्रश्न 04. हाल ही में महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है।

उत्तऱः 27 दिसंबर 2021 को


प्रश्न 05. हाल ही में निर्देशक केएस सेतुमाधवन का निधन हो गया है, वे किस भाषा से संबंधित थे।

उत्तरः मलयालम भाषा के निर्देशक थे


प्रश्न 06. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ अल्पाइऩ स्कीइंग प्रतियोगिता 2021 में आंचल ठाकुर ने कौन सा पदक जीता है।

उत्तरः कांस्य पदक


प्रश्न 07. हाल ही  में भारतीय नौसेना ने किस स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट को 32 साल बाद सेवामुक्त कर दिया है।

उत्तरः आईएनएस खुकरी (युद्धपोत था)


प्रश्न 08. हाल ही में लांच दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप जेम्स बेव स्पेस में लगे दर्पण का व्यास कितना है।

उत्तरः 21 फीट या 6.5 मीटर 


प्रश्न 09. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने टोकनाइजेशन की समय सीमा कब तक बढ़ा दी है।

उत्तरः जून 2022 तक


प्रश्न 10. हाल ही में डीआरडीओ ने किस मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण, ओडिशा के चांदीपुर तट से किया है।

उत्तरः HEAT 'अभ्यास'


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने