27 December 2021 Daily Current Affairs in hindi | Gk Today Current Affairs in hindi | Current Affairs Revise

27 December 2021 Daily Current Affairs in hindi | Gk Today Current Affairs in hindi | Current Affairs Revise

27 December 2021 Daily Current Affiars in Hindi | Current Affairs Revise

आज हम डेली करंट अफेयर्स में "27 December 2021 Daily Currrent Affairs in Hindi" की बात करेंगे जो आपके आऩे वाले सभी एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूंछे जायेंगे। ये सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं जो कि आपकी किसी भी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं। अगर आपक किसी भी सरकारी नौकरी तैयारी कर रहें है, तो ये समझ लीजिए कि कम से कम 10 प्रश्न अब करंट अफेयर्स से पूंछे जाते हैं। इसलिए आपको डेली न्यूज से अपडेट रहना चाहिए और हम अपनी साइट के माध्यम से आपको डेली नई-नई न्यूज से बनने वाले सभी प्रकार के प्रश्नों से आपको अपडेट करते हैं।


Today Current Affairs 27 December 2021 in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली दूरबीन को नासा द्वारा लांच किया गया है, इस दूरबीन का नाम क्या है।

उत्तरः जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन


प्रश्न 02. हाल ही में जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन को किस उद्देश्य से नासा द्वारा ब्रह्माण्ड में स्थापित किया जायेगा।

उत्तरः ब्रह्माण्ड का नक्शा तैयार करने और ब्रह्माण्ड में होने वाले सभी प्रकार के परिवर्तन को जांचने के लिए


प्रश्न 03. हाल ही में नासा द्वारा लांच की गई सबसे शक्तिशाली दूरबीन को किस यान की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया है।

उत्तरः एरियन रॉकेट से


प्रश्न 04. हाल ही में जारी गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 में समूह ए के तहत किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

उत्तरः गुजरात को


प्रश्न 05. हाल ही में जारी गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 में समूह बी के तहत किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

उत्तरः मध्यप्रदेश को


प्रश्न 06. हाल ही में किस क्रिकेटर का बल्ला अंतरिक्ष में पहुंचने वाला पहला बल्ला बना है।

उत्तरः युवराज सिंह का बल्ला


प्रश्न 07. साउथ अफ्रीकन ऑफ द ईयर अवार्ड किसे मिला है।

उत्तरः डॉ. इम्तियाज सुलेमान को


प्रश्न 08. हाल ही में 25 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरूआत कहां से की गई।

उत्तरः अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ से


प्रश्न 09. मोस्ट इनोवेटिव रिसर्च इंस्टीट्यूशंस की सूची में पहला स्थान किसे मिला है।

उत्तरः आईआईटी रूड़की को


प्रश्न 10. हाल ही में किसे उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

उत्तरः न्यायमूर्ति एसके मिश्रा को

इसे भी पढ़े-------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने