Gk Today Current Affairs in Hindi: 26 December 2021 Daily Current Affairs in hindi

Gk Today Current Affairs in Hindi: 26 December 2021 Daily Current Affairs in hindi

26 December 2021 Daily Current Affairs in hindi

दोस्तों स्वागत है आपका करंट अफेयर्स रिवाइज (Current Affairs Revise) की 26 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है।

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

Gk Today Current Affairs: 26 December 2021 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01. सुशासन दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 25 दिसंबर 2021


प्रश्न 02. प्लास्टिक के पुनर्चक्रण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ किस कंपनी ने साझेदारी की है।

उत्तरः एनटीपीसी लिमिटेड ने


प्रश्न 03. हाल ही में किसने इंडोनेशिया के कुआलानामु हवाई अड्डे को विकसित करने का अनुबंध किया है।

उत्तरः जीएमआर एयरपोर्ट्स नीदरलैंड ने


प्रश्न 04. सैफ अंडर- 19 महिला चैम्पियनशिप में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द गेम का पुरस्कार किसे मिला है।

उत्तरः शाहिदा अख्तर


प्रश्न 05. हाल ही में आयुष मंत्रालय ने 5वां सिद्ध दिवस कब मनाया है।

उत्तरः 23 दिसंबर 2021 को


प्रश्न 06. हाल ही में किसने ट्राइफेड वन धन क्रॉनिकल लांच  किया है।

उत्तरः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा


प्रश्न 07. हाल ही में 24 दिसंबर 2021 को चार दिवसीय कृषि प्रदर्शिनी  एग्रोविजन का उद्घाटन कहां किया गया है।

उत्तरः नागपुर


प्रश्न 08. हाल ही में 25 दिसंबर 2021 को किस महापुरूष की 160वीं जयंती मनाई गयी है।

उत्तरः पंडित मदन मोहन मालवीय


प्रश्न 09. हाल ही में भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने कहां किया है।

उत्तऱः नई दिल्ली मेें


प्रश्न 10. दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ में नियुक्त भारतीय मूल के न्यायाधीश का नाम क्या है।

उत्तरः नरंद्रन जोडी कोलापेन


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने