30 December 2021 Current Affairs in Hindi - GK Today Current Affairs | Current Affairs Revise

30 December 2021 Current Affairs in Hindi - GK Today Current Affairs | Current Affairs Revise

30 December 2021 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स

स्वागत है आपका हमारी साइट "Current Affairs Revise" में आज हम अपनी साइट में "30 December 2021 Current Affairs in Hindi" की पोस्ट में डेली करंट अफेयर्स के प्रश्नों को लेकर आये हैं। ये सभी प्रश्न आपकी सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। 

30 दिसंबर 2021- डेली करंट अफेयर्स हिन्दी

प्रश्न 01. हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहां राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया है।

उत्तरः लखनऊ में


प्रश्न 02. हाल ही में किस देश ने इनमारसैट-6 एफ1 संचार उपग्रह लांच  किया है।

उत्तरः जापान ने


प्रश्न 03. हाल ही में इंडिपैसा ने एक नया फिनटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिेए किसके साथ समझौता किया है।

उत्तरः एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के साथ


प्रश्न 04. हाल ही में पेटा इंडिया की पर्सन ऑफ द ईयर 2021 कौन बनी  हैं।

उत्तरः आलिया भट्ट


प्रश्न 05. हाल ही में नीति आयोग द्वार जारी चौथे राज्य स्वास्थ्य सूचकांक में बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष राज्य कौन रहा है।

उत्तरः उत्तर प्रदेश


प्रश्न 06. हाल ही में नागालैंड से अफस्पा हटाने केे लिए सरकार ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।

उत्तरः विवेक जोशी


प्रश्न 07. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक के नए एमडी ओर सीईओ किसे बनाया गया है।

उत्तरः अतुल कुमार गोयल को


प्रश्न 08. हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है।

उत्तरः इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ


प्रश्न 09. एचडीएफसी लाइफ ने किस बैंक के साथ बैंकएंंश्योरेंस साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।

उत्तरः साउथ इंडियन बैंक


प्रश्न 10. भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान का महानिदेशक और सीईओ किसे बनाया गया है।

उत्तरः प्रवीण कुमार को


प्रश्न 11. हाल ही में 5 मी रेजोल्यूशन के साथ नया कैमरा उपग्रह किस देश ने लांच किया है।

उत्तरः चीन ने (उपग्रह का नाम- जियुआन-1 02ई)


प्रश्न 12. हाल ही में 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप किस प्रदेश ने जीत ली है।

उत्तरः उत्तर प्रदेश ने


प्रश्न 13. हाल ही में ईओ विल्सन का निधन हो गया है, वे कौन थे।

उत्तरः जैव विविधता के जनक


प्रश्न 14. हाल ही में ऊर्जा दक्षता सेवाओँ (ईईएसएल) के सीईओ किसे बनाया गया है।

उत्तरः राधिका झा


प्रश्न 15. हाल ही में चौथी पैरा-बैडिमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे दोहरा स्वर्ण किसने जीता है।

उत्तरः नितेश कुमार ने

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने