21 December 2021 Current Affairs - Today Current Affairs in Hindi

21 December 2021 Current Affairs - Today Current Affairs in Hindi

21 December 2021 - Daily Current Affairs in Hindi

21 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। 

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

21 December 2021 Current Affairs

21 दिसंबर 2021 - हिन्दी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

प्रश्न 01. हाल ही में तमिलनाडु का राज्यगान किस गीत को घोषित किया गया है।

उत्तरः तमिल थाई वज्थु


प्रश्न 02. हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ( Shahjahanpur) में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्यास किसने किया है।

उत्तरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने


प्रश्न 03. हाल ही में भारत ने ओडिशा के तट से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

उत्तरः अग्नि पी ( Angni P )


प्रश्न 04. ट्रूकॉलर ( Truecaller ) द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार स्पैम कॉल से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत का स्थान कौन सा है।

उत्तरः चौथा


प्रश्न 05. हाल ही में कौन सा युपोपीय देश ने भांग के इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान करने वाला पहला देश बना है।

उत्तरः माल्टा


प्रश्न 06. हाल ही में भारतीय समाचार पत्र सोसायटी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।

उत्तरः मोहित जैन को


प्रश्न 07. हाल ही में खेल नर्सरी योजना 2022-23 की शुरूआत किस प्रदेश ने की है।

उत्तरः हरियाणा


प्रश्न 08. ESG मुद्दों पर UNPRI पर हस्ताक्षर करने वाला पहला बीमाकर्ता कौन बना है।

उत्तरः ICICI प्रू लाइफ इंश्योरेंस कंपनी


प्रश्न 09. हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का एमडी किसे बनाया गया है।

उत्तरः अनसू किम को


प्रश्न 10. हाल ही मे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 83 LCA तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए किसके साथ अनुबंध किया है।

उत्तरः भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड के साथ


प्रश्न 11. हाल ही में द मोंक हू ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश का विमोचन हुआ है, यह पुस्तक किस राजनेता पर आधारित है।

उत्तरः योगी आदित्यनाथ पर


प्रश्न 12. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 20 दिसंबर को


प्रश्न 13. हाल ही में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गांधी टोपी गवर्नर नामक शीर्षक से किस भाषा की पुस्तक का विमोचन किया है।

उत्तरः तेलुगु भाषा की पुस्तक लेखक डॉ यारलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद

👉 आप हमारे डेली करंट अफेयर्स एप को भी प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। हमारे एप का नाम है, करंट पुर।
👉 अगर आपको हमारी यह डेली करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करके जरूर बतायें और अपने सभी दोस्तों को जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने