आज इस पोस्ट में आपके लिए '31 October 2021 Current Affairs' के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है। जो कि आपकी आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इस पोस्ट में आपको 'SSC, UPPSC, RAILWAY, BANKING, ALL STATE EXAM' के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन मिल जायेगा। इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। और अपने दोस्तो में जरूर शेयर करे।
-------------------आपकी सफलता में ही, हमारी जीत है- करेंट अफेयर्स रिवाइस------------------------
31 अक्टबर 2021 करंट अफेयर्स वनलाइनर
प्रश्न 1. हाल ही में राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तरः 31 अक्टबर
प्रश्न2. हाल ही में किस मेट्रो ने सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवाओं और संतुष्टि वाली मेट्रो का पुरस्कार जीता है?
उत्तरः दिल्ली मेट्रो ने
प्रश्न3. हाल ही में किस शहर को सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाले शहर का खिताब मिला है?
उत्तरः सूरत ने
प्रश्न4. हाल ही में एलन डेविडसन का निधन हो गया है, वे किस देश के क्रिकेटर थे?
उत्तरः ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न5. हाल ही में ब्लैकस्वान पुरस्कार किसे दिया गया है?
उत्तरः रेणु गुप्ता को महिला सशक्तिकरण के लिए
प्रश्न6. हाल ही में 30 अक्टबर 2021 को तमिलनाडु सरकार कब से ने तमिलनाडु दिवस मनाने की घोषणा की है?
उत्तरः 18 जुलाई को
प्रश्न7. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन की नवीनतम रैंकिंग में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान कौन सा है?
उत्तरः भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू
प्रश्न8. हाल ही में गुरूमुख सिंह बाली का निधन हो गया है, वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है?
उत्तरः हिमाचल प्रदेश
प्रश्न9. हाल ही में देहरादून में घसियारी कल्याण योजना की शुरूआत किसने की ?
उत्तरः अमित शाह ने
प्रश्न10. हाल ही में ब्रुनेई में भारत के अगले उच्चायुक्त कौन नियुक्त किये गये हैं?
उत्तरः आलोक अमिताभ
दोस्तों यह रहे आज यानी 31 अक्टूबर 2021 के महत्वपूर्ण 10 करंट अफेयर्स के प्रश्न जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होगें।
इन्हे भी देंखे---