Current Affairs in Hindi 28 October 2021 | Dristi IAS Current Affairs in Hindi

 आज इस पोस्ट में आपके लिए '28 October 2021 Current Affairs' के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है। जो कि आपकी आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इस पोस्ट में आपको 'SSC, UPPSC, RAILWAY, BANKING, ALL STATE EXAM' के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन मिल जायेगा। इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। और अपने दोस्तो में जरूर शेयर करे।

-------------------आपकी सफलता में ही, हमारी जीत है- करेंट अफेयर्स रिवाइस-----------------------


Current Affairs 28 October in Hindi

प्रश्न1. हाल ही में टी-20 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में अपने पहले मैच के पहले ओवर में चार गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेने  वाले गेंदबाज का नाम बताएं ?

उत्तरः रूबेन ट्रंपलमन ( नामीबिया )

प्रश्न2. हाल ही में भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने की घोषणा किसने की है?

उत्तरः गेल इंडिया प्रा0 लिमिटेड

  • गेल के एम डी और अध्यक्ष- मनोज जैन

प्रश्न3. हाल ही में किसने कमला हैरिसः फेनोमेनल वुमन नामक एक नई पुस्तक लिखी है, जो कि कमला हैरिस की जीवनी है?

उत्तरः चिदानंद राजघट्टा

प्रश्न4. हाल ही में मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 किसने जीती है?

उत्तरः फैबियो क्वार्टारो ने

प्रश्न5. हाल ही में किसे जर्मन बुक ट्रेड 2021 का शांति पुरस्कार मिला है?

उत्तरः त्सित्सी डैंगारेम्बगा को

प्रश्न6. हाल ही में साइबर सुरक्षा के लिए यूनियन बैंक ने किसने साथ समझौता किया है?

उत्तरः सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग ( C-DAC ) हैदराबाद

प्रश्न7. हाल ही में निपुण भारत मिशन के लिए गठित राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष कौन है?

उत्तरः केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्न8. हाल ही में हर घर में खुुले में शौच मुक्त ( औडीेएफ) और बिजली हासिल करने वाला पहला राज्य कौन बना है?

उत्तरः गोवा

  • गोवा हर घर जल मिशन में भी शीर्ष स्थान पर है।

प्रश्न9. हाल ही में भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (ROIP) सिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया है?

उत्तरः कोलकाता में

  • कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम प्राप्त करने वाला पहला प्रमुख भारतीय बंदरगाह बना है।
प्रश्न10. हाल ही में विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस कब मनाया गया है?
उत्तरः 27 अक्टूबर 2021 को


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने