29 October 2021 Current Affairs in Hindi | 29 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स

  आज इस पोस्ट में आपके लिए '29 October 2021 Current Affairs' के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है। जो कि आपकी आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इस पोस्ट में आपको 'SSC, UPPSC, RAILWAY, BANKING, ALL STATE EXAM' के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन मिल जायेगा। इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। और अपने दोस्तो में जरूर शेयर करे।


-------------------आपकी सफलता में ही, हमारी जीत है- करेंट अफेयर्स रिवाइस-------------------------

29 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स

प्रश्न1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस कब मनाया गया है?

उत्तरः 28 अक्टूबर 2021 को

प्रश्न2. हाल ही में सीसीआई ने एचडीएफसी बैंक द्वारा एचडीएफसी ईर्गों (ERGO) में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को मंजूरी दी है?

उत्तरः 4.99 प्रतिशत

प्रश्न3. हाल ही में भारत ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफल प्रक्षेपण किया हैंं?

उत्तरः अग्नि-5 ( सतह से सतह )

प्रशन4. हाल ही में राष्ट्रीय स्तर का जागरूकता अभियान संभव किस मंत्रालय ने शुरू किया हैं?

उत्तरः सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने

प्रश्न5. हाल ही में ग्रीन डे अहेड मार्केट का शुभारंभ किसने किया है?

उत्तरः केंद्रीय बिजली और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने

प्रश्न6. हाल ही में ग्रो ग्रीन योजना किस राज्य ने शुरू की हैंं?

उत्तरः गुजरात सरकार ने

प्रश्न7. हाल ही में उज्बेकिस्तान के नए राष्ट्रपति कौन बने है?

उत्तरः शवकत मिर्जियोयेव

प्रश्न8. हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने का- चिंग क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए किसके साथ करार किया है?

उत्तरः इंडिगो के साथ

प्रश्न9. हाल ही में फ्लोबिड नियोबैंक के ब्रांड एम्बेस्डर कौन बने है?

उत्तरः मनोज बाजपेयी

प्रश्न10. हाल ही में सैन्य संचार उपग्रह सिराक्यूज 4ए किस देश ने लांच किया है?

उत्तरः फ्रांस ने

दोस्तों यह रहे आज यानी 29 अक्टूबर 2021 के महत्वपूर्ण 10 करंट अफेयर्स के प्रश्न जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होगें।


इन्हे भी देंखे---

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने