10 October 2021 Current Affairs in Hindi | अक्टूबर माह का सम्पूर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी में |

 10 October 2021 Daily Current Affairs in Hindi

अक्टूबर माह का सम्पूर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी में

प्रश्न1. हाल ही में विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 09 अक्टूबर 2021 को मनाया गया है।

प्रश्न2. हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 09 अक्टूबर 2021 को 

daily current affairs

प्रश्न3. हाल ही में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में किसने रजत पदक जीता है।

उत्तरः अंशु मलिक

प्रश्न4. हाल ही में मिशन कवच कुंडल किस सरकार ने लांच किया है।

उत्तरः महाराष्ट्र

daily current affairs in hindi

प्रश्न5. हाल ही में किसने आई- स्प्रिंट-21 ग्लोबल फिनटेक हैकथॉन सीरीज लांच की है।

उत्तरः IFSCA ( अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण )

प्रश्न6. हाल ही मे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकृत प्रथम मलेरिया वैक्सीन का नाम क्या है।

उत्तरः आईटीएस, एस/एएस01

current affairs of today

प्रश्न7. हाल ही में हाल ही में अजय वारियर सैन्य अभ्यास किन-किन देशों के बीच होता है।

उत्तरः भारत और ब्रिटेन

प्रश्न8. हाल ही में किस राज्य में नवीनतम टाइगर रिजर्व खोला गया है।

उत्तरः छत्तीसगढ़ में

today current affairs

प्रश्न9. हाल ही में प्रकृति और लोगों के लिए उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन में शामिल होने वाला पहला ब्रिक्स देश कौन बना है।

उत्तरः भारत

प्रश्न10. हाल ही में भारत के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट किसने लांच की है।

उत्तरः यूनेस्को ने

gktoday

प्रश्न11. हाल ही में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव का उद्घाटन कहां किया गया है।

उत्तरः कर्नाटक में

प्रश्न12. हाल ही में किसने सेबी से 1900 करोड़ रूपये तक का आईपीओ लांच करने की  मंजूरी ले ली है।

उत्तरः मोबीक्विक

current affairs in hindi

प्रश्न13. हाल ही में किस राज्य ने सभी जिलों में एन्टी नारकोटिक्स सेल स्थापित करने की घोषणा की है।

उत्तरः महाराष्ट्र सरकार ने

प्रश्न14. हाल ही में किस राज्य में स्थित बोरदोलोई हवाईअड्डा का संचालन अडानी ग्रुप को सौपा गया है।

उत्तरः असम मेें

gk today current affairs

प्रश्न15. हाल ही में विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

उत्तरः 8.3 प्रतिशत

प्रश्न16. हाल ही में टाटा संस ने कितने करोड़ रूपये में एयर इंडिया की बोली जीती है।

उत्तरः 18000 करोड़ रूपये में

daily current affairs in hindi

प्रश्न17. हाल ही में सेनको गोल्ड और डायमंड ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।

उत्तरः कियारा अडवानी को

प्रश्न18. हाल ही में किस राज्य सरकार ने धुल नियंत्रण मानदंड उल्लंघन के लिए एल एंड टी पर जुर्माना लगाया है। today current affairs 2021

उत्तरः दिल्ली सरकार ने

प्रश्न19. हाल ही में किसे वायलार रामवर्मा पुरस्कार के लिए चुना गया है।

उत्तरः बेन्यामिन

प्रश्न20. 2036 ओलंपिक की मेजबानी कौन सा देश करेगा।

उत्तरः भारत

gk today current affairs / current affairs revise


You Can See this on My Post:- "daily current affairs, daily current affairs in hindi, current affairs of today, today current affairs, gktoday, current affairs in hindi, gk today current affairs, daily current affairs in hindi,"


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने