11 अक्टूबर 2021 डेली करेंट अफेयर्स हिन्दी में
आज हम अपनी 11 अक्टूबर 2021 के ़टॉप 20 करेंट अफेयर्स की पोस्ट में आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Daily Current Affairs के प्रश्नोत्तर लेकर आये है। जो कि सभी हिन्दी भाषा में है, और हमने अपनी इस पोस्ट में सभी प्रश्नों को वनलाइनर लिखा है। ताकि आपको करेंट अफेयर्स को याद करने में जादा कठिनाई महसूस न हो।
October Month Daily Current Affairs in Hindi
प्रश्न1. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की अक्टूबर की मौद्रिक नीति बैठक के बाद रेपो रेट क्या है।
उत्तरः 4.0 प्रतिशत करेंट अफेयर्स current affairs
प्रश्न2. भारत का कौन सा सुरक्षा बल भूटान और नेपाल की सीमाओं की सुरक्षा करता है।
उत्तरः सशस्त्र सीमा बल करेंट अफेयर्स current affairs
प्रश्न3. हाल ही में देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तरः केवी सुब्रमण्यम
प्रश्न4. हाल ही में जूनियर विश्व चैंपियनशिप 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोवा
प्रश्न5. हाल ही में मोरक्को देश के नए प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है। करेंट अफेयर्स
उत्तरः अजीज अखनौच current affairs
प्रश्न6. हाल ही में अमेरिका के किस क्षेत्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी ।
उत्तरः मिसिसिपी डेल्टा क्षेत्र के मध्य current affairs
प्रश्न7. हाल ही में केंद्रीय उड्डयन नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस नई नीति को लागू करने की घोषणा की है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः हेली नीति
प्रश्न8. हाल ही में विश्व डाक दिवस कब मनाया गया है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः 09 अक्टूबर 2021 को
प्रश्न9. हाल ही में साहित्य का नोबेल 2021 अब्दुलरजाक गुरनाह को दिया गया है, वे किस देश के निवासी है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः तंजानिया के
प्रश्न10. हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन बनी है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः अंशु मलिक
प्रश्न11. हाल ही में सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अब तक का सबसे वजनी टैंक बनाकर इसरो को सौंपा है, उसका नाम क्या है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः सेमी-क्रायोजेनिक प्रोपलेंट टैंक ( एससी-120 एलओएक्स)
प्रश्न12. हाल ही में जलवायु के क्षेत्र में प्रचार करने के लिए भारतीय मूल की एलिशा गादिया को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन डेली पॉंइट मे लाइट अवार्ड
प्रश्न13. हाल ही में टी-20 में सबसे कम उम्र में 1 हजार रन बनाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः जेमिमा रो़ड्रिग्ज
प्रश्न14. दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है। करेंट अफेयर्स
उत्तरः हिमाचल प्रदेश current affairs
प्रश्न15. हाल ही में जिम कार्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है। करेंट अफेयर्स
उत्तरः रामगंगा नेशनल पार्क current affairs
प्रश्न16. हाल ही में सीजे येसूदासन का निधन हुआ है, वे संबंधित थे। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः कार्टूनिस्ट
प्रश्न17. हाल ही मेे आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय कौन बने है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः हर्षल पटेल (आरसीबी)
प्रश्न18. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने किस महिला खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः गुरजीत कौर
प्रश्न19. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने किस पुरूष खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः हरमनप्रीत सिंह
प्रश्न20. हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी और दुनिया के सातवें खिलाडी़ कौन बने है। करेंट अफेयर्स current affairs
उत्तरः रोहित शर्मा
उपरिलिखित करेंट अफेयर्स के Top 20 Current Affairs Questions समाप्त होते है। कल हम आपके लिए फिर से दिनभर का टॉप 20 करेंट अफेयर्य का पोस्ट लेकर आंयेगे । आप हमारा एप भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।