09 October 2021 Current Affairs in Hindi | 09 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स हिन्दी में वनलाइनर

 09 October 2021 Current Affairs in Hindi

दोस्तो आज हम आपके लिए 09 अक्टूबर 2021 का सम्पूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉप 20 प्रश्नों की पोस्ट लेकर आया हूं। today current affairs

आशा करता हूं आपको पोस्ट अच्छी लगेगी क्योंकि हमने अपनी पोस्ट में सरकारी परीक्षाओं में पूंछे जा सकने  वाले प्रश्नों को ही शामिल किया है।  today current affairs


09 अक्टूबर 2021 सम्पूर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी में

प्रश्न1. हाल ही में भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 08 अक्टूबर 2021 को 

प्रश्न2. हाल ही में विश्व अण्डा दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 08 अक्टूबर 2021 को

प्रश्न3. हाल ही में विश्व निवेशक सप्ताह 2021 कब ने मनाया जा रहा है।

उत्तरः 04-10 अक्टूबर 2021 तक

प्रश्न4. हाल ही में पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।

उत्तरः पीएल हरनाथ को today current affairs

प्रश्न5. हाल ही में लांच पुस्तक अर्थशास्त्री गांधी के लेखक कौन है।

उत्तरः जैतीर्थ राव Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न6. हाल ही में विश्व बैंक के अनुसार भारत की जीडीपी दर कितना बढ़ने का अनुमान है।

उत्तरः 8.3 प्रतिशत 

प्रश्न7. हाल ही में नोबेल शांति पु्रस्कार 2021 किसे मिला।

उत्तरः मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोवा को

प्रश्न8. हाल ही में फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट में कौन शीर्ष पर है।

उत्तरः मुकेश अंबानी

प्रश्न9. हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर है।

उत्तरः 90वें स्थान पर today current affairs

प्रश्न10. हाल ही में फिच रेंटिंग्स ने भारत की जीडीपी दर का अनुमान घटाकर कितना कर दिया है। Daily Current Affairs in Hindi

उत्तरः 8.7 प्रतिशत 

प्रश्न11. हाल ही में FIH स्टार्स अवार्ड्स में किस टीम के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की है।

उत्तरः भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़िय़ों ने

प्रश्न12. हाल ही में बौद्ध सर्किट ट्रेन FAM टूर एंड कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां किया गया।

उत्तरः केंद्र सरकार द्वारा, सफदरजंग रेलने स्टेशन में

प्रश्न13. हाल ही में आयुध निदेशालय के पहले महानिदेश कौन बने है।

उत्तरः ई. आर. शेख today current affairs

प्रश्न14. हाल ही में किस राज्य में बथु्कम्मा उत्सव मनाया जाता है।

उत्तरः तेलंगाना में current affairs in hindi

प्रश्न15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के संयुक्त क्षेत्र को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।

उत्तरः छत्तीसगढ़ Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न16. हाल ही में किस राज्य ने भारत का पहला स्मार्टफोन आधारित ई वोटिंग समाधान विकसित किया है।

उत्तरः तेलंगाना current affairs in hindi

प्रश्न17. हाल ही में भारत ने किस देश को कोशी कॉरिडोर विद्युत पारेषण लाइन सौंपी है।

उत्तरः नेपाल को

प्रश्न18. हाल ही में 2023 में पहली बार अफ्रीकी पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा।

उत्तरः घाना current affairs in hindi

प्रश्न19. हाल ही में किस पेंमेंट बैंक को शुरूआती शेयर बिक्री के लिए सेबी से मंजूरी मिली है।

उत्तरः फिनो पेमेंट बैंक को

प्रश्न20. हाल ही में किसने चैंपियंस ऑफ चेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

उत्तरः सुश्री सरिता सिंह Daily Current Affairs in Hindi


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने