महापरिनिर्वाण दिवस: भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि | 06 दिसंबर 2024

 ✍️ महापरिनिर्वाण दिवस: 06 दिसंबर



*The Father of Indian Constitution*


👉 आज संविधान निर्माता *माननीय बाबा साहब अंबेडकर* की पुण्यतिथि की याद में प्रतिवर्ष *महापरिनिर्वाण दिवस* मनाया जाता है।

👉 भीमराव अम्बेडकर का जन्म कब और कहां हुआ - 14 अप्रैल 1891, महु ( मध्यप्रदेश में)

👉 भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु - 06 दिसंबर 1956 (दिल्ली)

👉 भीमराव अम्बेडकर की समाधि स्थल को किस नाम से जाना जाता है - चैत्य भूमि

👉 भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न कब मिला - 1990

👉 बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना - भीमराव अम्बेडकर 

👉 भीमराव अम्बेडकर ने कालाराम मन्दिर सत्याग्रह कब चलाया - 1930, नासिक में 

👉 भीमराव अम्बेडकर और गांधी जी के बीच पूना पैक्ट/ समझौता कब हुआ - 24 सितंबर 1932 को

👉 थॉट्स ऑन पाकिस्तान पुस्तक के लेखक- BR Ambedkar 

👉 संविधान सभा में मसौदा /प्रारूप समिति के अध्यक्ष - भीमराव अम्बेडकर 

👉 भीमराव अम्बेडकर ने किस राजनीतिक दल की स्थापना की- दलित शोषित समाज संघर्ष समिति 

👉 पीने के पानी के लिए सत्याग्रह करने वाले एकमात्र व्यक्ति- भीमराव अम्बेडकर 

👉 किस भारतीय ने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया - BR Ambedkar


Please *Like ❤️ Share*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने