आज हम आपके लिए 27 अगस्त 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।
1. हाल ही में ओहमियम इंटरनेशनल द्वारा भारत का पहला हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर गीगाफैक्ट्री कहां स्थापित किया - बैंगलुरू, कर्नाटक
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री- बसबराज बोम्मई
- कर्नाटक के राज्यपाल- थावर चंद गहलोत
- कर्नाटक की राजधानी- बैंगलुरू
2.हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे ऑब्जर्वेशन व्हील का अनावरण कहां किया गया- दुबई, यूएई
- यूएई की राजधानी- आबू धाबी
- मुद्रा - दिरहम
- राष्ट्रपति- खलीफा बिन जायेद अल नहयान
3.हाल ही में किस देश में मनी लांड्रिग से निपटने के लिए विशेष अदालत की स्थापना की- दुबई
4.हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ कौन नियुक्त किये गये- संदीप बख्शी
- मुख्यालय- मुम्बई
- टैगलाइन- हम है ना, ख्याल आपका।
5.हाल ही में भारतपे ने पी2पी लेंडिंग एप 12%क्लब लांच करने के लिए किसके साथ साझेदारी की- लेनडेनक्लब
- भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी- अशनीर ग्रोवर
- भारतपे का मुख्यालय- नई दिल्ली
- भारतपे की स्थापना- 2018
6.हाल ही में SAMRIDH नामक कार्यक्रम किसने लांच किया- इलेक्टॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
7.हाल ही मं सुजलम अभियान किस मंत्रालय ने शुरू किया- जल शक्ति मंत्रालय
- उद्देश्य- एक मिलियन सोख गड्डो का निर्माण
- नए घरों में शौचालय की सुविधा
8.हाल ही में किसने 11वीं ब्रिक्स एनएसए वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता की- अजीत डोबाल
9.हाल ही में काजिन्द-21 5वां भारत -कजाकिस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास कहां आयोजित किया गया- कजाकिस्तान
10.हाल ही में इंटरनेशन डाग डे कब मनाया जाता है- 26 अगस्त को
11.हाल ही में ओ चंद्रशेखरन का निधन हो गया है वे कौन थे- फुटबालर
12.हाल ही में एऩसीडीईएक्स द्वारा लांच किया गया भारत का पहला कृषि क्षेत्रीय सूचकांक कौन सा है- GUAREX
13.हाल ही में हरीश पार्वथनेनी को किस देश मे भारत का राजदूत नियुक्त किया गया- जर्मनी
- जर्मनी की राजधानी-बर्लिन
- जर्मनी की मुद्रा- यूरो
- जर्मनी की प्रधानमंत्री- एंजेला मर्केल
14.हाल ही में ग्लोबल मैनुफेैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स 2021 में दूसरे स्थान पर कौन पहुंच गया है- भारत
15.हाल ही में न्यूयार्क की पहली महिला गवर्नर कौन बनी है- कैथी होचुल
16.हाल ही में भारत का पहला चलता फिरता सिनेमा घर (रोविंग सिनेमाहॉल) कहां स्थापित किया गया है- लेह(लद्दाख)
- लद्दाख के पहले और वर्तमान राज्यपाल- आरके माथुर
- लद्दाख में जिलों की कुल संख्या- 2 (लेह और कारगिल)
17.एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी कौन बनी है- हावार्ड यूनिवर्सिटी
18.हाल ही में बैटलफील्ट पुस्तक के लेखक कौन है- विश्राम बेडेकर
19.सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव कौन बने है- अपूर्व चन्द्र
20.हाल ही में दिल्ली सरकार ने आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम किस ओलंपिक पदक विजेता के नाम पर रखने का फैसला किया है- रवि कुमार दहिया
रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरूषों के 57 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता है।
- दिल्ली की स्थापना- अनंगपाल
- दिल्ली का राजकीय पशु- नीलगाय
- दिल्ली का राजकीय पक्षी- घरेलू गौरेया
- दिल्ली का राजकीय पेड़- गुलमोहर
- दिल्ली का राजकीय फूल - अल्फाल्फा
- दिल्ली के मुख्यमंत्री- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली के उपराज्यपाल- अनिल बैजल
- दिल्ली की पहली महिला शासिका- रजिया सुल्तान
दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर।
धन्यवाद।