3 AUGUST 2021 TODAY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
TOP 25+ QUESTIONS IN HINDI ONLY ON CURRENTPUR
04 अगस्त का संपूर्ण महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
1.हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरूष एकल
टेनिस में स्वर्ण पदक किसने जीता है- अलेक्जेंडर ज्वेरिव
2.हाल ही में फुटबाल
में CONCACAF गोल्ड कप किसने जीता है-यूएसए
3.टोक्यो ओलंपिक
2020 में पुरूषों की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है- मर्सेल जैकब्स
4.2023 में
इसरो-नासा का संयुक्त मिशन उपग्रह लांच किया जाएगा,उसका नाम क्या है-NISER
5.इंडियन बैंक ने
स्टार्टअप फाइनेंस के लिए किसके साथ समझौता किया है- आईआईटी
बाम्बे
6.हाल ही में आरबीआई
ने जनलक्ष्मी बैंक पर कितना जुर्माना लगाया है- 50.35लाख
का
7.योनो के लिए सिम
बाइंडिंग फीचर किसने लांच किया है- एसबीआई
8.हाल ही में किस
बैंक ने दुकानदार ओवर ड्राफ्ट योजना शुरू की है- एचडीएफसी
9.कोविड-19 के खिलाफ
100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाला देश का पहला शहर कौन बना है- भुवनेश्वर
10.हाल ही में
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री कौन बने है- निकोल पाशिन्यान
11.हाल ही में किसने
बायोटेक प्राइड जारी किया है- केंद्रीय विज्ञान और
प्रोद्योगिकी मंत्री ने
12.टोक्यो ओलंपिक
2020 मे पीवी सिंधू ने किसे हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया - चीन की बिंग जिआओ
13.हाल ही मे किस
देश ने 3-17 वर्ष की आयु के बच्चो के लिए कोविड-19 वैक्सीन टीका लांच किया है- य़ूएई टीका का नाम है- सिनोफार्मा
14.हाल ही में भारत
और अमेरिका ने वैश्विक विकास भागीदारी समझौते की अवधि को कितने साल के लिए बढ़ा
दिया गया है- पांच साल
15.हाल ही में टाटा
समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखर ने इस वर्ष किस देश में 28900 करोड़ रूपये निवेश
करने की घोषणा की है- भारत
16.हाल ही में
मल्टीपल वर्ल्ड मास्टर्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट किस 105 वर्षीय एथलीट का
निधन हो गया है- मान कौर
17.जुलाई 2021 में
जीएसटी संग्रह कितना रहा- 1.16 लाख करोड़
18.विश्व स्तनपान
सप्ताह कब मनाया जाता है- अगस्त के पहले सप्ताह में
19.भारत में मुस्लिम
अधिकार दिवस कब मनाया जाता है- 1 अगस्त
20.यूरोपीय संघ के
राष्ट्रीय डाटा संरक्षण आयोग ने हाल ही में अमेजन
पर कितने करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है- 6600 करोड़
रूपये
21.हाल ही में श्रीलंका के किस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से
संन्यास की घोषणा की हैं- इसुरू उदाना
22.पृथ्वी विज्ञान
मंत्रालय के नए सचिव कौन नियुक्त हुए है- आशुतोष शर्मा
23.ई-रूपी को किसने विकसित किया है- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने
24.ई-रूपी को किसने
हाल ही में लांच किया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
25.दुनिया का पहला
वाणिज्यिक उपग्रह को लांच किया गया है,इस उपग्रह का क्या नाम है तथा इसे किसने लांच
किया है- उपग्रह का नाम है,युटेलसैट क्वांटम तथा इसे
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने लांच किया है।
26.भारत के नए लेखा
महानियंत्रक कौन बने है- दीपक दास
27.ओलंपिक 2020 में
हाकी सेमीफाइनल में भारतीय हाकी टीम को किस देश की हाकी टीम ने हराया - बेल्जियम
29.अन्नूरानी का
संबंध किस खेल से है- भाला फेंक
- हमारी आज की करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करेें। DOWNLOAD PDF
- DAILY CURRENT AFFAIRS SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL
- Click Here for One Liner Current Affairs - Click Here
- Important Dayss Notes - Click Here
- B.A. Final Year Geography Model Paper & Top 150 Important Questions in Hindi Click Here
दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें। Daily Current Affairs के लिए हमारे चैनल Currentपुर को जरूर Subscribe करें।