30 August 2021 Today Current Affairs in Hindi || Daily Current Affairs || Current Affairs Revise

 30 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

     आज हम आपके लिए 30 अगस्त 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट Current Affairs Revise तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।

Current Affairs for ssc, upsssc, upsc and all state exam.

1. हाल ही में फिट इंडिया मोबाइल एप किसने लांच किया- अनुराग ठाकुर
2. हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भाविना बैन ने किस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है- टेबल टेनिस
3. हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में निषाद कुमार ने किस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है- हाई जंप
4. हाल ही में दुनिया के सबसे कामयाब सीईओ कौन घोषित किये गये है- टिम कुक
एप्पल के सीईओ- टिम कुक
  • एप्पल की स्थापना- 1976, स्टीव जाब्स और स्टीव वोजनियाक
5. हाल ही में किस देश ने 2021 ने स्टाप टीबी पार्टनर्शिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप मे ंकार्यभार संभाला है- भारत
6. महिला उद्यमिता मंच किस संस्था की पहल है- नीति आयोग 
  • लांच कब हुआ- 8 मार्च 2018
7. हाल ही में लांच पेंमेंट इँस्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड योजना किस संस्था की पहल है- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में रहने वाले श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए 317 करोड़ रूपये के कल्याण पैकेज की घोषणा की- एम.के. स्टालिन, तमिलनाडु
9. हाल ही में बार्सिलोना शतरंज टूर्नामेंट 2021 का खिताब किसने जीता- एस पी सेथुरमन
10. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक कौन बने है- अजय कुमार
  • भारत में सभी बैंको का संचालक कौन होता है- आईबीआई
  • आरबीआई की स्थापना- 1 अप्रैल 1935
  • आरबीआई का राष्ट्रीय करण- 1 जनवरी 1949
  • आरबीआई का मुख्यालय- मुम्बई
  • गवर्नर- शक्तिकांत दास 25 वें
  • आरबीआई के पहले अंग्रेजी गवर्नर कौन थे- सर ओसबोर्न
  • आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे- सी.डी. देशमुख
  • आरबीआई का प्रतीक चिंन्ह- ताड़ का पेंड़ और रॉयल बंगाल टाइगर
  • आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है- वित्त मंत्री की सलाह पर प्रधानमंत्री
  • आरबीआई का मुख्यालय कोलकाता से मंबई कब किया गया- 1937
11. हाल ही में विदेशी कॉलर आईडी एप Truecaller को टक्कर देने के लिए किस नाम से भारतीय एप को लांच किया गया है- Bharatcaller
  • Truecaller कहां की कंपनी है- स्वीडन
12. हाल ही में किसानों के लिए राष्ट्रीय खाद्य एंव पोषण अभियान की शुरूआत किसने किया- नरेंद्र सिंह तोमर
  • इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिका स्थिति में सुधार लाना है।
13. हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन सुकून का उद्घाटन कहां किया गया- जम्मू कश्मीर
  • जम्मू कश्मीर की राजधानी- श्रीनगर
  • जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल- मनोज सिंन्हा
  • जम्मू कश्मीर के प्रथम उपराज्यपाल- गिरीश चंद्र मुर्मु
  • जम्मू कश्मीर में जिलों की संख्या- 20
14. हाल ही में प्रधानमंत्री जनधन योजना के कितने साल पूरे हुए है- 7 साल
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना कब शुरू की गयी- 28 अगस्त 2014
15. हाल ही में किसने जलियावाला बाग स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया है- नरेंद्र मोदी
16. हाल ही में किस राज्य सरकार ने माई पैड माई राइट नामक एक परियोजना शुरू की है- त्रिपुरा
17.हाल ही में किस राज्य में शहीद बुआ द्त्ता के नाम पर एक स्कूल का नाम रखा गया है- जम्मू कश्मीर
18. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1000 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की- असम
19.हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है- 29 अगस्त
20. हाल ही में 100 प्रतिशत वयस्क आवादी को वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य कौन बना- हिमाचल प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश की राजधानी-  ग्रीष्मकालीन- शिमला और शीतकालीन- धर्मशाला
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम- जयराम ठाकुर
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
  • हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे- याद करने की ट्रिक----- हिरोशिमा बड़ा है।
  • हि- हिमाचल प्रदेश, शिमा- शिपकीला दर्रा,  बड़ा-- बड़ालाचा दर्रा

कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।
हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर
धन्यवाद।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने