29 AUGUST CURRENT AFFAIRS IN HINDI / 29 AUGUST 2021 CURRENT AFFAIRS / CURRENT PUR / UPSSSC,SSC,RAILWAY AND ALL EXAM.

29 AUGUST CURRENT AFFAIRS IN HINDI / 29 AUGUST 2021 CURRENT AFFAIRS / CURRENT PUR / UPSSSC,SSC,RAILWAY AND ALL EXAM.

                                              29 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

     आज हम आपके लिए 29 अगस्त 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।

Current Affairs for UPSSSC, SSC, BANK, UPSC, ALL EXAMS.

1. हाल ही में जारी उत्तर पूर्वी क्षेत्र जिला एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट 2021-22 में शीर्ष पर कौन रहा- सिक्किम का पूर्वी सिक्किम जिला

  • अंतिम स्थान -- किफाइस(नागालैंण्ड)
  • सिक्किम की राजधानी- गंगटोक
  • सिक्किम के मुख्यमंत्री- प्रेम सिंह तमांग
  • सिक्किम के राज्यपाल- गंगा प्रसाद

2. हाल ही में भारत का  पहला हैकाथान मंथन 2021 लांच करने के लिए BPR&D ने किसके साथ समझौता किया है- AICTE (ALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL EDUCATION)

3. हाल ही  में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किसने किया- चुनाव आयोग

  • मुख्य चुनाव आयुक्त- सुशील चंद्रा
  • चुनाव आयुक्त - राजीव कुमार

4. हाल ही में दिल्ली सरकार के कार्यक्रम देश के मेंटर्स के लिए ब्रांड एम्बेसडर कौन बनाए गये है- सोनू सूद

5. हाल ही में ई-श्रम पोर्टल को किस मंत्रालय ने लांच किया- श्रम और रोजगार मंत्रालय

6. हाल ही में कौन सा देश दक्षिण एशिया और ओशिआनिया क्षेत्र से यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के सीए और पीओसी में शामिल हुआ है- भारत

7. हाल ही में किसे स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गयै- मनसुख मंडाविया

  • टीबी समाप्त करने के लिए भारत का लक्ष्य- 2025
  • संयुक्त राष्ट्र का टीबी समाप्त करने का लक्ष्य- 2030

8. हाल ही में आतंकवाद से निपटने के लिए कौन सा अभ्यास किया है- गांडीव

  • यह अभ्यास उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किया गया।
  • एनएसजी का मुख्यालय- नई दिल्ली
  • एनएसजी का आदर्श वाक्य- सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा

9. हाल ही में साझा भाग्य- 2021 सैन्याभ्यास किन देशो के बीच हुआ- चीन, पाकिस्तान, थाईलैंड, मंगोलिया

  • चीन की राजधानी- बींजिंग
  • चीन की मुद्रा- रिनमिन बी
  • पाकिस्तान की राजधानी- इस्लामाबाद
  • पाकिस्तान की मुद्रा- रूपया
  • थाईलैंड की राजधानी- बैंकोक
  • थाईलैंड की मुद्रा- बात
  • मंगोलिया की राजधानी- उलानबटोर
  • मंगोलिया की मुद्रा- मंगोलियन टोगरोग

10. हाल ही में महिला अधिकारिता पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन पहली बार कहां आयोजित किया गया और भारत की तरफ से इसकी अध्यक्षता किसने की- इटली, स्मृति ईरानी

  • इटली की स्थिति- यूरोप महाद्वीप के दक्षिण में
  • इटली की राजधानी- रोम
  • इटली की मुद्र- यूरो
  • इटली के प्रधानमंत्री- मारिओ द्रागी

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मेरा काम मेरा मान योजना को शुरू किया है- पंजाब

  • पंजाब की राजधानी-चंडीगढ़
  • पंजाब के मुख्यमंत्री- कैप्टन अमरिंदर सिंह
  • पंजाब के राज्यपाल- वी.पी. सिंह बदनौर

12. हाल ही में किसने Horizone Workrooms नामक एप लांच किया है- फेसबुक

  • फेसबुक की स्थापना- 2004
  • मुख्यालय- कैंब्रिज, अमेरिका
  • संस्थापक- मार्क जुकरबर्ग
  • भारत में कब आया- 2013-14

13. हाल ही मेे एऩसीएल के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- भोला सिंह

14. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मेगा ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर समझौता किया है- मालदीव

  • मालदीव की राजधानी- माले
  • मालदीव के राष्ट्रपति- इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
  • मालदीव की मुद्रा- रुफिया

15. हाल ही मे किस देश ने मोरक्को के साथ राजनयिक संबंध तोड़े है- अल्जीरिया

  • अल्जीरिया किस क्षेत्र मेें स्थित है- सहारा मरुस्थल का देश
  • राजधानी- अल्जीरिस
  • मुद्रा- अल्जीरियन दीनार

16. हाल ही में कर्मयोगी डिजिटल लर्निंग सुविधा का शुभारम्भ किसने किया है- डॉ जितेन्द्र सिंह

17. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला हस्तशिल्प पार्क बनाने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश

18. हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय कहां बनाया जा रहा है- गोरखपुर

19. हाल ही में आईटीबीपी के महानिदेशक कौन बने है- संजय अरोड़ा

  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल
  • मुख्यालय- नई दिल्ली
  • स्थापना- 24 अक्टूबर 1962
  • आदर्श वाक्य- शौर्य- दृढ़ता- कर्म निष्ठा

20. उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ का नया नाम- हरिगढ़

 कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। 
हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर
धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने