31 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स
आज हम आपके लिए 31 अगस्त 2021 की सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आये है। हम आपके लिए करंट अफेयर्स को सभी प्रकार के समाचार पत्रों से खोज कर लाते है। और कई बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को हम अपने इस पोस्ट मे ंसमाहित करके आपके लिए लेकर आते है। और आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। अगर आपने हमारे चैनल (Current Pur) को सब्सक्राइब कर लिजिए। और हमारी साइट Current Affairs Revise तथा चैनल के माध्यम से रोज अपडेट रहे।
1. हाल ही में भारत सीरीज नामक नया पंजीकरण किसने लांच किया है- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
2. हाल ही में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे का नाम बदल कर क्या कर दिया गया- नीरज चोपड़ा स्टेडियम
3. हाल ही में 2021 बार्सिलोना ओपना शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता- एसपी सेतुरमन
4. हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित मूवी थियेटर का उद्घाटन कहां किया गया- लद्दाख
5. हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पैरालंपिक में निशानेबाजी में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला कौन बनी है- अवनि लेखारा
- अन्य तीन स्वर्ण पदक विजेता-
- मुरलीकांत पेटकर(1972)- तैराकी
- देवेंद्र झाझरिया ( 2004 व 2016) - भाला फेंक
- मरियप्पन थंगावेलु(2016)- हाई जम्प
6. हाल ही में परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय़ दिवस कब मनाया गया- 29 अगस्त
7. हाल ही में इंटरनेशनल डे ऑफ विक्टिम्स ऑफ इंन्फोर्स्ड डिसएप्पीयरेंस कब मनाया गया- 30 अगस्त
8. हाल ही में पैरालंपिक में पदक विजेता भाविना पटेल का संबंध किस खेल से है- टेबल टेनिस
9. हाल ही में पैरालंपिक पदक विजेता निषाद कुमार का संबंध किस खेल से है- हाई जम्प
10. हाल ही में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया गया- 30 अगस्त
11. हाल ही में बेल्जियम ग्रैंट प्रिक्स 2021 किसने जीती- मैक्स वेरस्टापेन
12. हाल ही में किसने अयोध्या में रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन किसने किया- रामनाथ कोविंद
13. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश एशिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश
बना- भारत
14. हाल ही में टी-20 क्रिकेट मे 7 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी कौन बनी है- फ्रेडरिक ओवरडिक
15. हाल ही ने किस राज्य की विधान सभा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित
किया है- तमिलनाडु
16. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 तक गोद लिया है- उत्तर प्रदेश
17. हाल ही में सिख रेजीमेंट ने कब अपना 175वां स्थापना दिवस मनाया है- 28 अगस्त
18. हाल ही में चेन्नई पेट्रोलियम लिमिटेड के एमडी का पद किसने संभाला है- अरविंद कुमार
19. हाल ही में शामिल किये गये निगरानी पोत विग्रह को किसने बनाया है-- एल एंड टी शिप बिल्डिंग
20. राजस्थानी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 किसे दिया गया- भंवरसिंह सामौर
कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------
दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर।