26 July 2021 Daily Current Affairs One Liner Questions in Hindi || Today Current Affairs Revision Top 30 Questions in Hindi || Daily Current Affairs in Hindi

PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI:  CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर



25 जुलाई करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण निचोड़

 1.अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष टूरिस्ट कौन बने है- संतोष जार्ज कुलांगरा, केरल के रहने वाले

2.आयकर दिवस कब मनाया जाता है- 24 जुलाई

3.देश का पहला प्रोद्योगिकी नवाचार केंद्र किस संस्था ने लांच किया है- आई0आई0टी0 कानपुर

4.बैंक बिद ए सोल-इक्विटास नामक पुस्तक के लेखक कौन है- डॉ0 सीके गैरयाली

5.32वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता है- मीराबाई चानू, भारोत्तोलन में रजत पदक, 49 किलोग्राम भारवर्ग में

6.स्माइल योजना किस मंत्रालय द्वारा लांच की गई- सामाजिक और आधिकारिता मंत्रालय

7.असम कांग्रेस के नए अध्यक्ष कौन बने है- भूपेन बोरा

8.कर्णम मल्लेश्वरी के बाद भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी महिला कौन बनी है- मीराबाई चानू

9.भारतीय ओलंपिक संघ ने किस टोक्यो ओलंपिक के प्रायोजक के रूप में नियुक्त किया गया है- अडानी समूह को

10.एआईएफएफ महिला फुटबालर ऑफ द ईयर 2020-21 कौन चुनी गई है- नंगमोम बाला देवी

11.भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा भागीरथी अम्मा का निधन 107 साल की उम्र में हो गया, वह किस राज्य की रहने वाली थी- केरल

12.हाल ही में किस राज्य में जनजातीय उत्थान योजना के मसौदे को मंजूरी दी गयी है- राजस्थान

13.हाल ही में किस राज्यमें 60 प्रतिशत से अधिक आबादी ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबाडी विकसित कर ली है- तेलंगाना

14.हाल ही में सतीश कालसेकर का निधन हुआ वे कौन थे- कवि

15.हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी गयी- गोरखपुर

16.हाल ही में अविग्ना समूह ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- तमिलनाडू

17.हाल ही में विश्व विद्यालय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है- एम0 वैंकैया नायडू

18.हाल ही में भारत की सबसे बड़ी Li-ion बैटरी कहां स्थापित की जायेगी- ग्रेटर नोएडा

19.हाल ही में टॉप 10 मोस्ट हेंडसम मेन 2021 की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा- प्रभास

20.25 जुलाई 2021 को टोक्यो ओलंपिक में भारत व ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत की तरफ से एकमात्र गोल किसने किया- दलप्रीत सिंह

21.RBI ने अन्य बैंको के निदेशकों को ऋण की सीमा कितनी बढ़ा दी है- 5 करोड़ रुपये

22. डिजिटल और सतत व्यापार सुविधा पर किसका वैश्विक सर्वेक्षण किया- UNESCAP

23. किस बोर्ड ने कम आय वाले देशों की वसूली का समर्थन करने के लिए नीतिगत सुधारों को मंजुरी दी है- IMF बोर्ड ने

24.किसने छोटे किसानो के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए पहल शुरू की है- UNCDF

25.RBI में IDFC की किस बैंक मे प्रमोटर के रूप में बाहर निकलने की अनुमति दी है- IDFC फर्स्ट बैंक

26.सौरभ चौधरी का संबंध किस खेल से है- निशानेबाजी

27.किसने भारतीय सेना के स्कीइंग अभियान ARMEX-21 को हरी झंडी दिखाई है- राजनाथ सिंह

28.MP के किन दे शहरों को यूनेस्को द्वारा अपनी ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना को तहत चुना गया है- ओरछा व ग्वालियर

29.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जायेगी- नोएडा

30.हाल ही में राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार किसे दिया गया- कछार जिला

31.देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयत्र कहां स्थापित किया जा रहा है- उत्तर प्रदेश

                      DOWNLOAD PDF

SUBSCRIBE OUR CHANNEL

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें।

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने