PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT
AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI: CURRENTPUR
SUBSCRIBE : CURRENTपुर
25 जुलाई करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण
निचोड़
1.अंतरिक्ष
की यात्रा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष टूरिस्ट कौन बने है- संतोष जार्ज कुलांगरा, केरल के रहने वाले
2.आयकर दिवस कब
मनाया जाता है- 24 जुलाई
3.देश का पहला
प्रोद्योगिकी नवाचार केंद्र किस संस्था ने लांच किया है- आई0आई0टी0
कानपुर
4.बैंक बिद ए
सोल-इक्विटास नामक पुस्तक के लेखक कौन है- डॉ0 सीके
गैरयाली
5.32वें
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता है- मीराबाई चानू, भारोत्तोलन में रजत पदक, 49 किलोग्राम भारवर्ग
में
6.स्माइल योजना किस
मंत्रालय द्वारा लांच की गई- सामाजिक और आधिकारिता मंत्रालय
7.असम कांग्रेस के
नए अध्यक्ष कौन बने है- भूपेन बोरा
8.कर्णम मल्लेश्वरी
के बाद भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी महिला कौन बनी है- मीराबाई चानू
9.भारतीय ओलंपिक संघ
ने किस टोक्यो ओलंपिक के प्रायोजक के रूप में नियुक्त किया गया है- अडानी समूह को
10.एआईएफएफ महिला फुटबालर
ऑफ द ईयर 2020-21 कौन चुनी गई है- नंगमोम बाला देवी
11.भारत की सबसे
उम्रदराज छात्रा भागीरथी अम्मा का निधन 107 साल की उम्र में हो गया, वह किस राज्य
की रहने वाली थी- केरल
12.हाल ही में किस
राज्य में जनजातीय उत्थान योजना के मसौदे को मंजूरी दी गयी है- राजस्थान
13.हाल ही में किस
राज्यमें 60 प्रतिशत से अधिक आबादी ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबाडी विकसित कर ली
है- तेलंगाना
14.हाल ही में सतीश
कालसेकर का निधन हुआ वे कौन थे- कवि
15.हाल ही में उत्तर
प्रदेश के किस जिले में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी गयी- गोरखपुर
16.हाल ही में अविग्ना
समूह ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- तमिलनाडू
17.हाल ही में विश्व
विद्यालय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है- एम0
वैंकैया नायडू
18.हाल ही में भारत
की सबसे बड़ी Li-ion बैटरी कहां स्थापित की जायेगी- ग्रेटर नोएडा
19.हाल ही में टॉप
10 मोस्ट हेंडसम मेन 2021 की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा- प्रभास
20.25 जुलाई 2021 को
टोक्यो ओलंपिक में भारत व ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें
भारत की तरफ से एकमात्र गोल किसने किया- दलप्रीत सिंह
21.RBI ने अन्य बैंको के निदेशकों को ऋण की सीमा कितनी
बढ़ा दी है- 5 करोड़ रुपये
22. डिजिटल और सतत
व्यापार सुविधा पर किसका वैश्विक सर्वेक्षण किया- UNESCAP
23. किस बोर्ड ने कम आय वाले देशों की वसूली का
समर्थन करने के लिए नीतिगत सुधारों को मंजुरी दी है- IMF बोर्ड ने
24.किसने छोटे
किसानो के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए पहल शुरू की है- UNCDF
25.RBI में IDFC की किस बैंक मे
प्रमोटर के रूप में बाहर निकलने की अनुमति दी है- IDFC फर्स्ट बैंक
26.सौरभ चौधरी का
संबंध किस खेल से है- निशानेबाजी
27.किसने भारतीय
सेना के स्कीइंग अभियान ARMEX-21
को हरी झंडी दिखाई है- राजनाथ
सिंह
28.MP के किन दे शहरों को यूनेस्को द्वारा अपनी
ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना को तहत चुना गया है- ओरछा
व ग्वालियर
29.इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जायेगी- नोएडा
30.हाल ही में राष्ट्रीय
रजत स्कॉच पुरस्कार किसे दिया गया- कछार जिला
31.देश का पहला
ग्रीन हाइड्रोजन संयत्र कहां स्थापित किया जा रहा है- उत्तर
प्रदेश