27 July 2021 Daily Current Affairs One-Liner Questions in Hindi || Today Current Affairs Revision Top 30+ Questions in Hindi || Currentpur Current Affairs And Next Exam Current Affairs || Daily Current Affairs in HIndi

27 July 2021 Daily Current Affairs One-Liner Questions in Hindi || Today Current Affairs Revision Top 30+ Questions in Hindi || Currentpur Current Affairs And Next Exam Current Affairs || Daily Current Affairs in HIndi

 

PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI:  CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर

26 जुलाई की संपूर्ण महत्वपूर्ण खबरें

 1.हाल ही में कारगिल विजय दिवस कब मनाया गया- 26 जुलाई

2.वर्ष 2021 से 2025 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रुप में किसे नियुक्त किया गया है- रश्मी रंजन दास

3.डिजिटल और सतत व्यापार सुविधा पर संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सर्वेक्षण 2021 में भारत ने कितना प्रतिशत स्कोर हासिल किया है- 90.32 प्रतिशत

4.बैंक विद ए सोल- इक्विटास पुस्तक के लेखक कौन  है- डॉ सीके गैरयाली

5.मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने खुद को किस नाम से रिब्रांड किया है- निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस

6.SBI के राष्ट्रीय कॉर्पोरेट व्यापार संवाददाता के रुप में किसे चुना गया है- पैसलो डिजिटल

7.व्हाट्सअप ने किसे भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है- परेश बी लाल

8.सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यनतम मजदूरी तय करने के लिए किसकी अगुवाई में एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है- अजित मिश्रा

9. ऑल यू नीड इस जोश पुस्तक के लेखक कौन है- सुप्रीया पॉल

10.स्कूली छात्रों को यूनटैब योजना के तहत फ्री में टैबलेट बांटने वाला देश का पहला केन्द्रशासित प्रदेश कौन बना है- लद्दाख

11.शिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिए नॉलेज इकॉनामी मिशन की शुरूआत किस राज्य सरकार द्वारा की गयी- केरल

12.ई रिटेलर मेडिलाइफ के अधिग्रण के बाद देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी कौन बनी है- फार्मा ईसी

13.बच्चों में तार्किक क्षमता को बढावा देने के उद्देश्य से नयी शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने किसके साथ मिलकर स्कूलों में कोंडिंग और डाटा साइंस कोर्स शुरू करने की घोषणा की है- माइक्रोसोफ्ट

14.एयरपोर्ट काउंसिल की ओर से एशिया प्रशांत क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन एयरपोर्ट की सूची में लगातार पांचवी बार किस एयरपोर्ट को जगह मिली है- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली

15.किसे जुलाई 2021 में राज्यसभा के उपनेता के रुप में नियुक्त किया गया है- मुख्तार अब्बास नकबी

16.विश्व नाजुक एक्स जागरुकता दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है- 22 जुलाई

17.ताइवान की सरकार यूरोप में अपना पहला कार्यालय किस देश में स्थापित करेगी- लिथुआनिया

18.हाल ही में किसने पूर्व सांसद याल मंचली शिवाजी द्वारा लिखित पुस्तक पल्लेकु पट्टाभिषेकम का विमोचन किया- वैकैंया नायडु

19.गांव बूरा किस राज्य की प्रशासन प्रणाली से जुड़ा एक शब्द है- असम

20.किस राज्य की सराकर ने जनजाति भागीदारी योजना शुरू की है- राजस्थान

21.किस संस्था की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में डूबने से होने वाली दो तिहाई मौते एशिया प्रशांत क्षेत्र में होती है- विश्व स्वास्थ्य संगठन

22.Renewable Integration in India 2021 रिपोर्ट किसने लांच की- नीति आयोग व इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी

23.गोरखपुर में सैनिक स्कूल की आधारशिला किसने रखी- योगी आदित्यनाथ

24.पेगासस नामक स्पाइवेयर को किसने विकसित किया है- इजराइल

25.मनिका बत्रा का संबंध किस खेल से है- टेबल टेनिस

26.अर्जुन जाट का संबंध किस खेल से है- नोकायन

27.हाल ही में राष्ट्रपति भवन में किस बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया है- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

28.हाल ही में किस देश ने जोगजोग नाम का खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित किया है- बांग्लादेश

29.हाल ही में फकीर आलमगीर का निधन हुआ वे कौन धे- गायक

30.हाल ही मे किस राज्य ने राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दी है- मेघालय

31.हाल ही में किस राज्य ने आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय घोषित किया है- कर्नाटक

32.हाल ही में शिफ्टिंग ऑरबिट्स- डिकोडिंग द ट्रेजेक्ट्री ऑफ द इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम पुस्तक का विमोचन किया है- अमिताभ कांत

33.हाल ही में शिलांग के ISBT का उद्घाटन किसने किया है- अमित शाह

34.हाल ही में किस बैंक ने HPCL के साथ सह बांडेड सुपरसेवर क्रेडिटकार्ड लांच किया है- ICICI BANK

35.हाल ही मे आजाद की शौर्य गाथा प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली

DOWNLOAD PDF

SUBSCRIBE OUR CHANNEL

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने