25 July 2021 Daily Current Affairs One Liner Questions in Hindi || Today Current Affairs Revision Top 30 Questions in Hindi || Currentpur Current Affairs And Next Exam Current Affairs || Daily Current Affairs in HIndi

 

PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI:  CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर



24 जुलाई करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण निचोड़

 1.हाल ही में दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड स्टील पैदल यात्री पुल का अनावरण कहां किया गया- एम्सटर्डम

2.हाल ही में चर्चा में रहे संदेश झिंगन का संबंध किस खेल से है- फुटबाल

3. हाल ही मे को यूनाइटेड किंगडम के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ अभ्यास कहां शुरू किया है- बंगाल की खाड़ी में

4.हाल ही में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है- रश्मि रंजन दास

5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक ट्रांस जेडर छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा को समाप्त कर दिया है- केरल

6.हाल ही में मेंकांग-गंगा सहयोग की 11वीं बैठक आयोजित की गई, कौन से देश इस पहल में शामिल है-भारत, कंबोडिया, लाओस. म्यांमार, थाईलैण्ड, वियतनाम

7.हाल ही मे भारतीय युवा पहलवान तनु ने कितने किलोभार वर्ग में कैडेट विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता है-43 किलोभार वर्ग में

8.23 जुलाई 2021 को शुरू हुआ टोक्यो ओलंपिक 2020 कितने नम्बर का ओलंपिक खेल है- 32वां

9.उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष कौन बने है- गणेश गोदियाल

10.रग्बी लीग विश्वकप 2021 का आयोजन किस देश में होगा- इंग्लैड

11. लिवरपूल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटा दिया गया है, यह शहर किस देश में स्थित है- इंग्लैण्ड

12.सतह से हवा में मार करने वाली हाल ही में निर्मित आकाश एनजी मिसाइल की मारक क्षमता व गति कितनी है- मारक क्षमता 60किमी0 व गति- 2.5 मैक

13.टोक्यो ओलंपिक 2021 का शुभंकर किसे बनाया गया- मिराइतोवा व सोमाइटी

14.विश्व मस्तिष्क दिवस कब मनाया जाता है- 22 जुलाई

15.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार 2021 के लिए वेश्विक विकास दर लगभग कितने प्रतिशत रहेगी- 6 प्रतिशत

16. हाल ही मे किस देश ने स्पेश राइस की अपनी पहली फसल की कटाई है- चीन

17. जी20 पर्यावरण मंत्रियों की बैठक 2021 की मेजबानी किस देश ने की- इटली

18.हाल ही मे केंद्र ने किस कंपनी के निजीकरण के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल रिफाइनरी कंपनियों में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी है- BPCL

19.हाल ही में किस राज्य की पैरासूटर रूबीना फ्रांसिस ने पेरू इंवेंट गौल्ड मेडल जीता है- मध्य प्रदेश

20.हाल ही में सिक्कल आर भारष्करन का निधन हुआ है, वे कौन थे-वायलिन वादक

21.हाल ही में आनुवंशिक रूप से संशोधित गोल्डन राइस के उत्पादन को मंजूरी देने बाला पहला दैश कौन बना- फिलीपीन्स

22.हाल ही मे एयरटेल ने भारत में 5जी नेटवर्क के विकास के लिए किसके साथ समझौता किया है-इंटेल

23.हाल ही में किस राज्य के MSME विभाग ने सरकारी सलाहकार फर्म सैपियो एनालिटिक्स के साथ साझेदारी की है- उत्तर प्रदेश

24.हाल ही में AIFF पुरूष फुटबाल ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया है- संदेश झिंगन

25.हाल ही में किस राज्य ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एनसीसी को वैक्लपिक विषय के रूप में पेश किया है- मेघालय

26.हाल ही में किस देश ने नए लड़ाकू विमान चेकमेट का अनावरण किया है- रूस

27.हाल ही में तंजानिया में भारत के नए राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- बिनाया श्री कांत प्रधान

28.हाल ही में किस देश की मार्टा लगातार पांच ओलंपिक में गोल करने वाली पहली फुटबालर बनी है- ब्राजील

29.हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है- गिनी

30.हाफ बिजली योजना का संबंध किस राज्य से है- छत्तीतगढ़

 

DOWNLOAD PDF

SUBSCRIBE OUR CHANNEL

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने