24 JULY 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI || DAILY CURRENT AFFAIRS ONE LINER IN HINDI || TODAY CURRENT AFFAIRS ONE LINER IN HINDI || CURRENT AFFAIRS REVISE

 

PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI:  CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर



23 जुलाई करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण निचोड़

1.किसने ओडिशा तट से नई पीढ़ी की आकाश-एन0जी0 मिशाइल का सफल परीक्षण किया -DRDO

2.कापू समुदाय का संबन्ध किस राज्य से है- आन्ध्रप्रदेश

3.DRDO ने स्वदेशी रुप से विकसित MPATGM का उड़ान परीक्षण सफलापूर्वक किया किसमे लिए लान्च किया गया है- भारतीय थलसेना

4.हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वर्ष 2022 तक 5 गीगावाट का मध्यकालिक लक्ष्य और 2030 तक कितने गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य रखा गया है-30 गीगावाट

5.हाल ही मे जिस देश ने क्यूबा में हाई एल्टीट्यूड बैलून के माध्यम से लोगो तक इंटरनेट के प्रसार की योजना बनाई है- अमेरिका

6.किस राज्य ने राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित करने की घोषणा कि- उत्तर प्रदेश

7.DRDO ने सतह से सतह पर मार करने वाली किस नयी पीढ़ी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया - आकाश एन0जी0

8.कौन सा देश अफगानिस्तान की सीमा के पास उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास करेगा- रूस

9.साल 2032 के ओलंपिक की मेजबानी कौन करेगा- ब्रिसबेन,ऑस्ट्रेलिया

10.कोरोना से अनाथ बच्चों के लिए बाल सेवा योजना का शुभारम्भ किस राज्य ने किया- उत्तर प्रदेश

11.मंत्रिमण्डल ने कितने की लागत से लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दी है- 750 करोड़

12.किस राज्य की सरकार ने डिजिटल साथी बच्चो का सहारा फोन हमारा नामक योजना शुरू किया है- हिमांचल प्रदेश

13.किस भारतीय संस्था ने औद्योगिक पैमाने पर स्वदेशी हाई स्ट्रेंथ बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु को विकसित किया है- DRDO

14.कहां के कांटेदार बैगन को जीआई टैग मिला है- वेल्लोर,तमिलनाडु

15.राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है- 23 जुलाई

16.द स्ट्रैंजर इन द मिरर आत्मकथा के लेखक कौन है- राकेश ओमप्रकाश मेहरा

17.अमेरिका की संपत्ति सलाहकार कंपनी कोलियर्स ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है- रमेश नायर

18.हाल ही में किसे NHAI का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है-अरमाने गिरिधर

19.हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस बैंक के साथ अपने सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के वेतन खातों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है- कोटक महिन्द्रा

20.कैटेट विश्व चैम्पियनशिप 2021 में अमन गुलिया और सागर जगलान ने कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण

21.हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के0 चन्द्रशेखर राव ने किस स्थान से दलित बंधु योजना शुरू की- हजुराबाद विधानसभा क्षेत्र से

22.पाई सन्निकटन दिवस कब मनाया जाता है- 22 जुलाई
23.हाल ही में किस देश ने ट्रोइका प्लस बैठक के लिए भारत को आमंत्रित किया है- रुस

24.हाल ही में उर्मिल कुमार थपलियान का निधन हुआ है वे कौन थे- साहित्यकार

25.हाल ही में किस राज्य ने द पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन एप लांच किया है- मेघालय सरकार

26.कोविड 19 विधवा सहायता योजना किस राज्य ने शुरू की- असम

27.मालदीव के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर आये है उनका नाम बताइए- अब्दुल्ला शाहिद

28.हाल ही में किस राज्य में अत्ज्ञात धर्म समुदाय में 217.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है- तमिलनाडु

DOWNLOAD PDF

SUBSCRIBE OUR CHANNEL

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने