PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT
AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI: CURRENTPUR
SUBSCRIBE : CURRENTपुर
23 जुलाई करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण
निचोड़
1.किसने ओडिशा तट से नई पीढ़ी की आकाश-एन0जी0 मिशाइल का सफल
परीक्षण किया -DRDO
2.कापू समुदाय का संबन्ध किस राज्य से है- आन्ध्रप्रदेश
3.DRDO ने स्वदेशी रुप से विकसित MPATGM
का उड़ान
परीक्षण सफलापूर्वक किया किसमे लिए लान्च किया गया है- भारतीय थलसेना
4.हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वर्ष 2022
तक 5 गीगावाट का मध्यकालिक लक्ष्य और 2030 तक कितने गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य
रखा गया है-30 गीगावाट
5.हाल ही मे जिस देश ने क्यूबा में हाई एल्टीट्यूड बैलून के
माध्यम से लोगो तक इंटरनेट के प्रसार की योजना बनाई है- अमेरिका
6.किस राज्य ने राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय
स्थापित करने की घोषणा कि- उत्तर प्रदेश
7.DRDO ने सतह से सतह पर मार करने वाली किस
नयी पीढ़ी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया - आकाश एन0जी0
8.कौन सा देश अफगानिस्तान की सीमा के पास उज्बेकिस्तान और
ताजिकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास करेगा- रूस
9.साल 2032 के ओलंपिक की मेजबानी कौन करेगा-
ब्रिसबेन,ऑस्ट्रेलिया
10.कोरोना से अनाथ बच्चों के लिए बाल सेवा योजना का
शुभारम्भ किस राज्य ने किया- उत्तर प्रदेश
11.मंत्रिमण्डल ने कितने की लागत से लद्दाख में केंद्रीय
विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दी है- 750 करोड़
12.किस राज्य की सरकार ने डिजिटल साथी बच्चो का सहारा फोन
हमारा नामक योजना शुरू किया है- हिमांचल प्रदेश
13.किस भारतीय संस्था ने औद्योगिक पैमाने पर स्वदेशी हाई
स्ट्रेंथ बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु को विकसित किया है- DRDO
14.कहां के कांटेदार बैगन को जीआई टैग मिला है-
वेल्लोर,तमिलनाडु
15.राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है- 23 जुलाई
16.द स्ट्रैंजर इन द मिरर आत्मकथा के लेखक कौन है- राकेश
ओमप्रकाश मेहरा
17.अमेरिका की संपत्ति सलाहकार कंपनी कोलियर्स ने भारत के
लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है- रमेश नायर
18.हाल ही में किसे NHAI का अतिरिक्त
प्रभार दिया गया है-अरमाने गिरिधर
19.हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस बैंक के साथ अपने
सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के वेतन खातों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
किये है- कोटक महिन्द्रा
20.कैटेट विश्व चैम्पियनशिप 2021 में अमन गुलिया और सागर
जगलान ने कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण
21.हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के0 चन्द्रशेखर राव
ने किस स्थान से दलित बंधु योजना शुरू की- हजुराबाद विधानसभा क्षेत्र से
22.पाई सन्निकटन दिवस कब मनाया जाता है- 22 जुलाई
23.हाल ही में किस देश ने ट्रोइका प्लस बैठक के लिए भारत को आमंत्रित किया है- रुस
24.हाल ही में उर्मिल कुमार थपलियान का निधन हुआ है वे कौन
थे- साहित्यकार
25.हाल ही में किस राज्य ने द पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट
वेरिफिकेशन एप लांच किया है- मेघालय सरकार
26.कोविड 19 विधवा सहायता योजना किस राज्य ने शुरू की- असम
27.मालदीव के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर आये है उनका
नाम बताइए- अब्दुल्ला शाहिद
28.हाल ही में किस राज्य में अत्ज्ञात धर्म समुदाय में
217.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है- तमिलनाडु