2 August 2023 Current Affairs in Hindi - Top 10 Daily Current Affairs Questions

2 August 2023 Current Affairs in Hindi - Top 10 Daily Current Affairs Questions

2 August 2023 Current Affairs in Hindi: - आज की इस पोस्ट में हम 2 August 2023 Current Affairs के Top 10 Today Gk Questions लेकर आये है। Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हम अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राष्ट्रीय समाचार, State Current Affairs, Sports Current Affairs, Economic Current Affairs, Business Current Affairs, National Current Affairs, International Current Affairs, Latest Festival, Latest Appointment, सभी प्रकार के विषयों से करेंट अफेयर्स प्रश्नों को शामिल किया गया है।

Top 10 Daily Current Affairs in Hindi - 2 August 2023

प्रश्न 1. हाल ही में अमित शाह ने रामेश्वरम में “डॉ. एपीजे अब्दुल कलामः मेमोरीज नेवर डाई” पुस्तक का विमोचन किया है, इस किताब के लेखक कौन है?

उत्तरः डॉ. नजेमा मरईकयार और डॉ. वाई.एस. राजन


प्रश्न 2. हाल ही में नेशनल माउंटेन क्लाइम्बिंग डे 2023 कब मनाया गया है?

उत्तरः 1 अगस्त 2023 को


प्रश्न 3. हाल ही में चर्चा में रहा पार्काचिक ग्लेशियर कहां स्थित है?

उत्तरः लद्दाख में


प्रश्न 4. हाल ही में शासन के मूल्यांकन के लिए किस प्रदेश ने सीएम कमांड सेंटर लॉन्च किया है?

उत्तरः उत्तर प्रदेश ने


प्रश्न 5. हाल ही में डल झील में पहला फ्लोटिंग स्टोर कौन सी कंपनी खोलने जा रही है?

उत्तरः अमेजन इंडिया


प्रश्न 6. हाल ही में विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 कब से कब तक मनाया जा रहा है?

उत्तरः 01 अगस्त से 07 अगस्त 2023 तक


प्रश्न 07. हाल ही में विश्व लंग कैंसर दिवस कब मनाया गया है?

उत्तरः 01 अगस्त 2023 को


प्रश्न 08. हाल ही में 25 सिंतबर से विश्व कॉफी सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?

उत्तरः बेंगलुरू, भारत


प्रश्न 09. हाल ही में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है?

उत्तरः इंग्लैण्ड के


प्रश्न 10. हाल ही में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया गया है?

उत्तरः 01 अगस्त 2023 को


दोस्तों इस Daily Current Affairs की आज की पोस्ट में हमने 2 August 2023 Current Affairs in Hindi Questions के Top 10 Current Affairs Quesitons को शामिल किया है। जो कि आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।


इन्हें भी पढ़ेः-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने