1 August 2023 Current Affairs in Hindi - Top 10 Daily Current Affairs in Hindi

1 August 2023 Current Affairs in Hindi - Top 10 Daily Current Affairs in Hindi

 1 August 2023 Current Affairs in Hindi - Daily Current Affairs

आज की इस पोस्ट में हम 1 August 2023 Current Affairs के Top 10 Today Gk Questions लेकर आये है। Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हम अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राष्ट्रीय समाचार, State Current Affairs, Sports Current Affairs, Economic Current Affairs, Business Current Affairs, National Current Affairs, International Current Affairs, Latest Festival, Latest Appointment, सभी प्रकार के विषयों से करेंट अफेयर्स प्रश्नों को शामिल किया गया है।

Top 10 Daily Current Affairs in Hindi - 01 August 2023

प्रश्न 1. हाल ही में विश्व रेंजर दिवस 2023 कब मनाया गया है?

उत्तर: 31 July को
👉विश्व रेंजर दिवस 2023 की थीम क्या है- 30 बाय 30



प्रश्न 2. हाल ही में अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को कब तक के लिये बढ़ाया गया है?

उत्तर: 30 June 2024 तक।
👉अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की शुरूआत कब हुई थी - 2018 में



प्रश्न 3. हाल ही में भारत का पहला मत्स्य पालन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर कहां स्थापित होगा?

उत्तर: केरल में



प्रश्न 4. हाल ही में हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान से यूरिया गोल्ड लॉन्च किया है, इस प्रकार की यूरिया में किस पदार्थ की परत चढ़ाई गई है?

उत्तर: सल्फर की



प्रश्न 5. हाल ही में भारत में वर्ष 2019-21 के बीच लापता महिलाओं की सूची में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?

उत्तर: महाराष्ट्र



प्रश्न 6. हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्राधिकरण (NAAC) का नया निदेशक कौन बने है?

उत्तर: जी. कन्नाबिरन



प्रश्न 7. हाल ही में यूएस इंटरनेशनल डेवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन का डिप्टी सीईओ किसे बनाया गया है?

उत्तर: निशा बिस्वाल को



प्रश्न 8. हाल ही में पहला उद्योग रत्न अवार्ड किसे दिया जाएगा?

उत्तर: रतन टाटा को



प्रश्न 9. हाल ही में शुरू की गई अमृत कलश यात्रा किस अभियान का हिस्सा है?

उत्तर: मेरी माटी, मेरा देश अभियान 
👉मेरी माटी, मेरा देश अभियान की घोषणा कब हुई- 30 जुलाई 2023 को



प्रश्न 10. हाल ही में लॉन्च ULLAS MOBILE APP का संबंध किससे है?

उत्तर: बुनियादी साक्षरता की पहुंच बढ़ाने हेतु शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया।



दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने 1 August 2023 Top 10 Current Affairs के सभी महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्नों को शामिल किया है । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने