25 July 2022 Today Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स 2022
दोस्तो हम इस पोस्ट में आपके लिए "25 July 2022 Today Current Affairs in Hindi" के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आये हैं। और उनसे संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी शामिल किये गये हैं। जो कि आपके परीक्षा के दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
Daily Current Affairs 25 July 2022 in Hindi - डेली करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न 01. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किसने भाला फेंक में 88.13 मीटर भाला फेंक कर भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है?
उत्तरः नीरज चोपड़ा
Important GK Facts in Hindi
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में कितने मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था - 87.58 मीटर
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है - 7 अगस्त को
प्रश्न 02. हाल ही में राष्ट्रीय आयकर दिवस कब मनाया गया है?
उत्तरः 24 जुलाई को
प्रश्न 03. हाल ही में एशियाई विकास बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
उत्तऱः 7.2 प्रतिशत
Important GK Questions in Hindi
एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय - मंडलुयोंग, फिलीपींस
एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष - मासत्सुगु असाकावा
एशियाई विकास बैंक की स्थापना - 19 दिसंबर 1966 में
प्रश्न 04. हाल ही में किसे ओएऩजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कौन बनाये गये है?
उत्तरः राजर्षि गुप्ता
प्रश्न 05. हाल ही में ओकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडिक्स 2022 में भारत किस स्थान पर है?
उत्तरः 118वें स्थान पर
Important gk for exam
स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स 2022 में शीर्ष स्थान - नॉर्वे
प्रश्न 06. हाल ही में बिहार राज्य कौशल विकास मिशन ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तरः फ्लिपकार्ट
प्रश्न 07. हाल ही में सरकार ने कितने ब्याज वाले वित्तीय उत्पादों को प्रतिभूति घोषित किया है?
उत्तरः शून्य ब्याज वाले
प्रश्न 08. हाल ही में 21 जुलाई 2022 को किस योजना के 5 साल पूरे हुए हैं?
उत्तरः प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
Important GK Facts in Hindi
प्रधानमंत्री वय वंदाना योजना की शुरूआत - 21 जुलाई 2017 को
इस योजना के तहत अधिकतम पेंशन - 12000 रूपये प्रतिमाह
इस योजना के तहत न्युनतम पेंशन - 1000 रूपये प्रतिमाह
प्रश्न 09. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री “स्वनिर्भर नारी योजना ” की शूरूआत की है?
उत्तरः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
प्रश्न 10. हाल ही मे कुबैत के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
उत्तरः शेख मोहम्मद सबा अल सलेम
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
July 2022 Current Affairs
One Liner Current Affairs