12 July 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions
आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 12 July 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है।
करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
Today Current Affairs 12 July 2022 in Hindi - करंट अफेयर्स प्रश्न
प्रश्न 01. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफे की घोषणा की है।
उत्तरः श्री लंका
प्रश्न 02. हाल ही में इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ( आईएफएडी ) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है।
उत्तरः अल्वारो लारियो को
- कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष की स्थापना कब हुई थी। - दिसंबर 1977
- मुख्यालय - रोम, इटली में
प्रश्न 03. हाल ही में कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन को ध्यान में रखते हुए निक्सी के दो नए इंटरनेट एक्सचेंज प्वाइंट्स का उद्घाटन किया है।
उत्तरः दुर्गापुर और बर्धमान ( पश्चिम बंगाल में )
प्रश्न 04. हाल ही में राष्ट्रीय हाई - स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
उत्तरः राजेंद्र प्रसाद
- नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी। - 12 फरवरी 2016
- नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय - नई दिल्ली
प्रश्न 05. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए किस भु-पोर्टल (जियो पोर्टल) को शुरू किया गया है।
उत्तरः परिमन नामक जियो पोर्टल
प्रश्न 06. हाल ही में युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस ने किसे जीवन भर के लिए अपना अध्यक्ष चुन लिया है।
उत्तरः वाई एस जगन मोहन रेड्डी को
प्रश्न 07. हाल ही में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन चुने गये है।
उत्तरः ब्रजेश कुमार
प्रश्न 08. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किन दो बैंको पर जुर्मान लगाया है।
उत्तरः फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया पर
प्रश्न 09. हाल ही में किस वैश्विक कंपनी ने भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू के साथ साझेदारी की है।
उत्तरः नोकिया ने
प्रश्न 10. हाल ही में किस बैंक ने लांच किया ओपन बैंकिंग सैंडबॉक्स और मेटावर्स वर्चुअल लाउंज।
उत्तरः यूनियन बैक ने
इसे भी पढ़ेः-