11 July 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions
आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 11 July 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है।
करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
Today Important Curent Affairs in Hindi : 11 July 2022
प्रश्न 01. हाल ही में विम्बलंडन ओपन 2022 ( Wimbledon open winner 2022 ) का खिताब किसने जीता है।
उत्तरः नोवाक जोकोविच ने
नोवाक जोकोविच ने अपना 7वां विंबलडन ओपन खिताब जीता है।
नोवाक जोकोविच ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराया है।
नोवाक जोकोविच के करियर का 21वां ग्रैण्ड स्लैम खिताब है।
प्रश्न 02. भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर कौन सा है।
उत्तरः विक्रांत
प्रश्न 03. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने अपने कर्मचारियों को कोरोना की छुट्टी देने की घोषणा की है।
उत्तरः तमिलनाडु सरकार
प्रश्न 04. क्रिकेट इतिहास में लगातार 20 टी20 मैच में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र कप्तान कौन है।
उत्तरः रिकी पोंटिंग
प्रश्न 05. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया है।
उत्तरः वाराणसी में
प्रश्न 06. हाल ही में मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में पुरूष एकल के विजेता कौन है।
उत्तरः विक्टर एक्सेलसन ( डेनमार्क)
प्रश्न 07. हाल ही में भारत में 13 एक्सप्रेस वे बनाने वाला पहला राज्य कौन है।
उत्तरः उत्तर प्रदेश
प्रश्न 08. हाल ही में वर्तमान उप चुनाव आयुक्त किसे बनााया गया है।
उत्तरः आर के गुप्ता
प्रश्न 09. हाल ही में खारची उत्सव किस राज्य में शुरू हुआ है।
उत्तरः त्रिपुरा मैें
प्रश्न 10. हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां होगा।
उत्तरः गुजरात में
इसे भी पढ़ेः-
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
July 2022 Current Affairs
One Liner Current Affairs