13 July 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions
आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 13 July 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है।
करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
Today Current Affairs 13 July 2022 in Hindi - करंट अफेयर्स प्रश्न
प्रश्न 01. हाल ही में “माई होम इंडिया” द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में कौन शामिल हुए।
उत्तरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रश्न 02. हाल ही में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तरः 10 जुलाई को
प्रश्न 03. हाल ही में बीके सिंघल का निधन हो गया है, वे कौन थे।
उत्तरः भारतीय इंटरनेट के जनक
प्रश्न 04. हाल ही में ऑस्ट्रियन ग्रां प्री 2022 किसने जीती है।
उत्तरः फेरारी के चार्ल्स लेक्लर ने
प्रश्न 05. हाल ही में किस एयर लाइंस को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
उत्तरः अकासा एयर को
- अकासा एयर के मालिक - राकेश झुनझुनवाला
- अकासा एयर की स्थापना - दिसंबर 2021
- अकासा एयर का मुख्यालय - मुंबई में
प्रश्न 06. हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है ।
उत्तरः 11 जुलाई को
प्रश्न 07. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अऩुसार कौन सा देश चीन को जनसंख्या में अगले साल पीछे छोड़ देगा।
उत्तरः भारत
प्रश्न 08. हाल ही में कहां को शोधकर्ताओन ने व्यक्तिगत कैंसर निदान के लिए एआई टूल विकसित किया है।
उत्तरः मद्रास आईआईटी
प्रश्न 09. हाल ही में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ताज किसने जीता है।
उत्तरः पल्लवी सिंह ने
प्रश्न 10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहां पर राष्ट्रीय प्रतीक का अऩावरण किया है।
उत्तरः संसद भवन की छत पर
इसे भी पढ़े ः-
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
July 2022 Current Affairs
One Liner Current Affairs