10 July 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions
आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 10 July 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है।
करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
Daily Current Affairs 10 July 2022 in Hindi
प्रश्न 01. हाल ही में किस जापानी प्रधानमंत्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
उत्तरः शिंजो अबे की
प्रश्न 02. हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला मोबाइल टेलीमैटिक्स - आधारित ऑटो बीमा पोलिसी “स्विच” को लांच किया है।
उत्तरः एडलवाइस ने
प्रश्न 03. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने कहां पर अक्षय पात्र के मध्यान्ह भोजन रसोई का उद्घाटन किया है।
उत्तरः वाराणसी में
प्रश्न 04. हाल ही में किस राज्य में स्थित मानगढ़ पहा़ड़ी को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया जाएगा।
उत्तरः राजस्थान में
प्रश्न 05. हाल ही में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नए प्रबंध निदेशख और सीईओ कौन बने है।
उत्तरः पारितोष त्रिपाठी
प्रश्न 06. हाल ही में निर्माण श्रमिकोंं के कौशल में सुधार के लिए किस सरकार ने “मिशन कुशल कर्मी” की शुरूआत की गई है।
उत्तरः दिल्ली सरकार ने
प्रश्न 07. हाल ही में अमित शाह ने कहां स्वामी रामानुजाचार्य की “स्टैच्यू ऑफ पीस” का अऩावरण किया है।
उत्तरः श्रीपेरंबूर (तमिलनाड)
प्रश्न 08. हाल ही में किस राज्य की सरकार भारत का पहला स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पेश करने जा रही है।
उत्तरः राजस्थान सरकार
प्रश्न 09. हाल ही में चर्चा रही “पीएऩबी रक्षक प्लस योजना ” का संबंध किससे है।
उत्तरः पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय वायु सेना
प्रश्न 10. हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने “ स्वनिधि महोत्सव ” का शुभारंभ कब किया था।
उत्तरः 9 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक
इसे भी पढ़ोः-