दोस्तों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट करटं अफेयर्स रिवाइज में हम आपके लिए करंट अफेयर्स की पोस्ट डेली अपनी वेबसाइट लेकर आते हैं जो कि आपके सभी परीक्षाओं के उपयोगी होगी। क्योंकि हम करंट अफेयर्स के उन्ही प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी में शामिल करते हैं। जो कि आपके परीक्षा में आने लायक हैं। आप जिस भी सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से करंट अफेयर्स का डेली डोज मिलता रहेगा।
आज की इस करंट अफेयर्स 2022 की पोस्ट में हम आपके लिए 11 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स के प्रश्न लेकर आये हैं जो कि आपकी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।---------------------- 11 April 2022 Current Affairs
Daily Current Affairs in Hindi : 11 April 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. हाल ही में किसने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) तकनीकी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
उत्तरः रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( डीआरडीओ)
प्रश्न 2. हाल ही में महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिक्षा को प्रोत्साहित करने और उन्हे सही अवसर प्रदान करने के लिए अवसर ( AVSAR) पहल किसने शुरू की है।
उत्तरः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने
प्रश्न 3. हाल ही में 8 अप्रैल 2022 को किस योजना के 7 साल पूरे हुए हैं।
उत्तरः पीएम मुद्रा योजना ( स्थापना 8 अप्रैल 2015 )
प्रस्न 4. हाल ही में लांच पुस्तक नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैनः माई इनिंग्स विद बीसीसीआई के लेखक कौन है।
उत्तरः विनोद राय
प्रश्न 5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन है।
उत्तरः टॉम्ब ऑफ सैंड
प्रश्न 06. टॉम्ब ऑफ सैंड के लेखक कौन है।
उत्तरः गीतांजलि श्री
प्रश्न 7. हाल ही में 57वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 9 अप्रैल को
प्रश्न 8. हाल ही में किस मंत्रालय ने AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना की है।
उत्तरः सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने
प्रश्न 9. हाल ही में केद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन को कब तक के लिए बढ़ा दिया है।
उत्तरः मार्च 2023 तक
प्रश्न 10. हाल ही में 11वीं डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप किसने जीती है।
उत्तरः रिया जादोन ने
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपकी परीक्षाओँ के लिए 11 अप्रैल 2022 के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि आपकी परीक्षाओँ के लिए अति महत्वपूर्ण है।