20 September 2021 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021

today current affairs in hindi 2021
In This Post, All Top 20 Current Affairs Questions are Important for All Competitive Exam Like SSC MTS, SSC GD, UP SI, RRB GROUP D, RRB NTPC CBT2, UPSSSC LEKHPAL 2021.

आज का करेंट अफेयर्स 19 सितंबर 2021 महत्वपूर्ण 20 प्रश्न ( आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए)

1.हाल ही में चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है।

उत्तरः पंजाब


2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए म्यूजिक बस शुरू की है।

उत्तरः दिल्ली


3.हाल ही में भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागीदारी की है। 

उत्तरः BYJU'S


4.हाल ही में मनिका श्योकंद को जल संरक्षण को लिए किस राज्य का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।

उत्तरः हरियाणा


5.हाल ही में किसने Building Urban Planning Capacity in India नामक रिपोर्ट जारी की है।

उत्तरः नीति आयोग


6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में नौकरियों में स्थानीय निवासियों को 75प्रतिशत कोटा देने के विधेयक को मंजूरी दी है।

उत्तरः झारखंड


7.हाल ही में भारत की पहली महिला उत्खनन इंजीनियर कौन बनी है।

उत्तरः शिवानी मीणा


8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कमूर मशीर नामक मछली को राज्य मत्स्य घोषित किया गया है।

उत्तरः सिक्किम


9.हाल ही में बिटकॉइन के संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है।

उत्तरः हंगरी


10.हाल ही में बिग बॉस ओटीटी की पहली विनर कौन बनी ह।

उत्तरः दिव्या अग्रवाल


11.हाल ही में के एस रॉय का निधन हुआ है वे कौन थे।

उत्तरः पत्रकार


12.हाल ही में किस राज्य की विपक्ष रहित सरकार का नाम यूनाइटेड डेमोक्रिटिक अलायंस रखा गया है।

उत्तरः नागालैंड


13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया गया है।

उत्तरः मध्य प्रदेश


14.हाल ही में अडानी इंटरप्राइजेज ने किसे अपना नया सीईओ और प्रधान सम्पादक बनाया है।

उत्तरः संजय पुगलिया


15.हाल ही में किस देश के शोधकर्ता ने गिरगिट जैसी कृत्रिम त्वचा बनायी है।

उत्तरः दक्षिण कोरिया


16.हाल ही में किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन एल्डरलाइन-14567 की शुरूआत की है।

उत्तरः जम्मू कश्मीर


17.हाल ही में किसे आईसीएओ का नया अध्यक्ष चुना गया है।

उत्तरः शेफाली जुनेजा


18.हाल ही में अंकटाड ने 2021 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

उत्तरः 7.2 प्रतिशत


19.हाल ही में मालदीव में भारत का उच्चायुक्त किसे बनाया गया है।

उत्तरः मुनू महावर को


20.हाल ही में बैक टू द रूट्स पुस्तक के लेखक कौन है।

उत्तरः तमन्ना भाटिया


दोस्तो ये रहें आज के महत्वपूर्ण Current Affairs Questions जो कि आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछें जा सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने