Daily Current Affairs in Hindi 2022 : 10 April 2022 Current Affairs Questions in Hindi

दोस्तों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट करटं अफेयर्स रिवाइज में हम आपके लिए करंट अफेयर्स की पोस्ट डेली अपनी वेबसाइट लेकर आते हैं जो कि आपके सभी परीक्षाओं के उपयोगी होगी। क्योंकि हम करंट अफेयर्स के उन्ही प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी में शामिल करते हैं। जो कि आपके परीक्षा में आने लायक हैं। आप जिस भी सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से करंट अफेयर्स का डेली डोज मिलता रहेगा। 


आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में 9 अप्रैल 2022 के महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित हैं. जो कि आपकी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।--------------------------

Daily Current Affairs 10 April 2022 in Hindi - डेली करंट अफेयर्स हिंदी

प्रश्न 01. हाल ही में दुग्ध उत्पादकों के लिए नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य सरकार ने की है।



उत्तरः कर्नाटक सरकार ने

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 02. हाल ही में स्थापित नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक का लोगो किसने लांच किया है।




उत्तरः अमित शाह ने

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 03. हाल ही में प्रोजेक्ट कुइपर का संबंध किस कंपनी से है।




उत्तरः अमेजन से 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 04. हाल ही में भारत में नागरिक यात्री विमानों को मल्टी मिशन टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान में बदलने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किसके साथ साझेदारी की है।




उत्तरः इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 05. हाल ही में लांच पुस्तक टाइगर ऑफ द द्रासः कैप्टन अनुज नैयर, 23, कारगिल हीरो के लेखक कौन है।




उत्तरः मीना नैयर और हिम्मत सिंह शेखावत

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 06. हाल ही में आरबीआई मौद्रिक नीति 2022 के अनुसार रिवर्स रेपो दर को कितने प्रतिशत रखा गया है।




उत्तरः 3.35 प्रतिशत

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 07. हाल ही में कौन संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट इंडिया में शामिल हुआ है।




उत्तरः आर्य. एजी. ( Arya.Ag)

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 08. हाल ही में किसने मानव तस्करी विरोधी सेल शूरू किया है।




उत्तरः राष्ट्रीय महिला आयोग ने

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 09. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांंति योजना शुरू की है।




उत्तरः मध्य प्रदेश ने

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 10. हाल ही में खंजर अभ्यास का 9 वां संस्करण 2022 में किन देशों के बीच आयोजित किया गया है।




उत्तरः भारत और किर्गिस्तान 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 11. हाल ही में किसने पृथ्वी अवलोकन के लिए नए उपग्रह गावफेन - 3 03 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।




उत्तरः चीन ने

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


प्रश्न 12. हाल ही में वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार किसने जीता है।




उत्तरः कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल ( एम्बर ब्रैकेन की)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दोस्तों इस प्रकार आज के करंट अफेयर्स 2022 की पोस्ट में हमने 10 अप्रैल 2022 के दिन के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया गया है, जो कि आपके सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने