Top 20 Today Current Affairs in Hindi - 7 March 2022 ( डेली करंट अफेयर्स )
आज के करंट अफेयर्स की पोस्ट में 7 मार्च 2022 के ़टॉप 20 डेली करंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया गया है। आज की डेली करंट अफेयर्स की पोस्ट में आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया गया है।
इस पोस्ट के अंत में आपको डेली करंट अफेयर्स के साथ - साथ उससे संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। ताकि आपके परीक्षा में आऩे वाले सभी प्रकार के प्रश्नों को कवर किया जा सके।
Gk Today Current Affairs in Hindi - 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न एक पंक्ति में
प्रश्न 01. हाल ही में कालियाट्टम उत्सव किस राज्य में मनाया गया है।
उत्तरः केरल में
प्रश्न 02. हाल ही में कौन सी एयरलाइन्स सौर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन्स बनने जा रही है।
उत्तरः स्विस एयरलाइन्स
प्रश्न 03. हाल ही में इंडियन आयल ने सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है।
उत्तरः कोटक महिंद्रा बैंक
प्रश्न 04. हाल ही में स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहां हुआ है।
उत्तरः ढाका में
प्रश्न 05. हाल ही में कहां होने वाले एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है।
उत्तरः गांधीनगर में
प्रश्न 06. हाल ही में भारतीय सेना कहां तीन दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन कर रही है।
उत्तरः जम्मू कश्मीर में
प्रश्न 07. हाल ही में गुजरात में सागर परिक्रमा का उद्घाटन कौन करेंगें।
उत्तरः पुरूषोत्तम रूपाला
प्रश्न 08. हाल ही में टाटा आपीएल 2022 ( TATA IPL 2022 ) के लिए किसे घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिसियल पार्टनर बनाया गया है।
उत्तर- रूपे को
प्रश्न 09. हाल ही में प्रो. कबड्डी लीग सीजन 8 का खिताब किसने जीता है।
उत्तरः दबंग दिल्ली
प्रश्न 10. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तरः एम एम श्रीवास्तव
प्रश्न 11. हाल ही में किस राज्य की पुलिस कृत्रिम बुद्धिमत्ता डेटा एनालिटिक्स में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।
उत्तरः केरल की पुलिस
प्रश्न 12. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने राज्य के MSME के बीच लिस्टिंग के लाभाों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य के साथ सहयोग किया है.
उत्तरः तमिलनाडु
प्रश्न 13. "HANSA-NG" जो भारत का पहला स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर है, ने किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में समुद्र-स्तर का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है।
उत्तरः पुदुचेरी
प्रश्न 14. मार्च 2022 में किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग संचालन को चलाने के लिए नितिन चुघ को उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
उत्तरः भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न 15. हाल ही में किसने भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू किया है।
उत्तरः बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड
प्रश्न1 16. हाल ही में किसने भारत में एयरलाइन उद्योग के लिए भुगतान प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के साथ भागीदारी की है।
उत्तरः स्टैंडर्ड चार्टर्ड
प्रश्न 17. हाल ही में भारत चरणबद्ध तरीके से टी+1 स्टॉक निपटान तंत्र की ओर बढ़ने वाले किस देश के बाद दूसरे स्थान पर है।
उत्तरः चीन
प्रश्न 18. हाल ही में भारत में ट्विटर की नीति टीम का नया प्रमुख किसे नामित किया गया है।
उत्तरः समीरन गुप्ता
प्रश्न 19. हाल ही में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने बढ़ते ई-कचरे को नियंत्रित करने के लिए देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक -कचरा पर्यावरण के अनुकूल पार्क स्थापित करने की घोषणा की है।
उत्तरः दिल्ली
प्रश्न 20. हाल ही में चीन के नए लॉन्ग मार्च - 8 रॉकेट ने फरवरी 2022 मे कितने उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया और एक ही रॉकेट द्वारा लांच किये गए सबसे अधिक अंतरिक्ष यान का घरेलू रिकॉर्ड बनाया है।
उत्तरः 22
आज का महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न - 7 मार्च 2022 ( GK Questions in Hindi )
1. चीन का राष्ट्रीय खेल क्या है।------------- टेबल टेनिस
2. चीन के राष्ट्रपति कौन है।----------------- शी जिनपिंग
3.चीन की मुद्रा क्या है।------------------------- रॉन्मिन्बी
4. मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की शुरूआत - दिल्ली सरकार ने
5. रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ अभियान की शुरूआत किसने की ।---------- दिल्ली सरकार ने
6. हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है। -------- एम, जगदीश कुमार को
7. भारत की वर्तमान लेखा महानियंत्रक का प्रभार किसके पास है।------ सोनाली सिंह
8. हाल ही में यशराज फिल्म्स का सीईओ किसे नामित किया गया है।--- अभय विधानी
9. आसियान का कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।-- सिंगापुर
10. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत का स्थान - 46वें स्थान में