6 March 2022 Current Affairs in Hindi | 6 मार्च 2022 डेली करंट अफेयर्स एक पंक्ति में | Top 20 Gk Today Current Affairs in Hindi

 Top 20 Gk Today Current Affairs in Hindi - 6 March 2022 ( Daily Current Affairs in Hindi )

आज की करंट अफेयर्स (Current Affairs) की पोस्ट में हमने 6 मार्च 2022 (6 March 2022) डेली करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) एक पंक्ति में शामिल किया गया है। इस पोस्ट में आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संंबंधित करंट अफेयर्स के प्रश्नों को एक पंक्ति में शामिल किया गया है। इस करंट अफेयर्स की पोस्ट में हमने सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी क्षेत्रों को शामिल किया है, जैसे कि खेल, पुरस्कार, नई पुस्तकें, नई नियुक्तियां, अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियां, राष्ट्रीय गतिविधियां, और अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदु आदि।


Gk Today Top 20 Current Affairs in Hindi - 5 March 2022 ( डेली करंट अफेयर्स एक पंक्ति में )

प्रश्न 01. हाल ही में किसे जेट एयरवेस के नए सीईओ नियुक्त किया गया है।


उत्तरः संजीव कपूर को



प्रश्न 02. हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने उभरते मोबिलिटी सॉल्यूशंस और आऩे वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस ब्रांड का अऩावरण किया है।


उत्तरः विडा (Vida)



प्रश्न 03. हाल ही में एस एफ रोड्रिग्स का निधन हो गया है, वे कौन थे।


उत्तरः पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल



प्रश्न 04. हाल ही में 12वां आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का शुभारम्भ किस देश में हुआ है।


उत्तरः न्यूजीलैंड में



प्रश्न 05. हाल ही में विश्व मोटापा दिवस कब मनाया जाता है।


उत्तर- 04 मार्च 2022 को



प्रश्न 06. हाल ीह में एलन वालब्रिज लैड जूनियर का निधन हो गया है, वे कौन थे।


उत्तरः ऑस्कर विजेता 



प्रश्न 07.  हाल ही में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न का निधन हो गया है, वे किस देश से संबंधित है।


उत्तरः ऑस्ट्रेलिया से



प्रश्न 10. हाल ही में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड एम्बेस्डर किस बनाया गया है।


उत्तरः विद्या बालन को



प्रश्न 11. हाल ही में कौन सी एयरलाइंस अपनी उड़ानों को बिजली देने में मदद करने के लिए सौर विमानन ईंधन (सन-टू-लिक्विड ईंधन ) का उपयोग करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बर जायेगी।


उत्तरः स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस



प्रश्न 12.  हाल ही में इस वर्ष भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधिो की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।


उत्तरः नीदरलैंड



प्रश्न 13. हाल ही में गंगा कायाकल्प के लिए किसे स्पेशल जूरी अवार्ड मिला है।


उत्तरः स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन को



प्रश्न 14. हाल  ही में इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्री अश्वनि वैष्णव ने टेक कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन कहां किया है।


उत्तरः नई दिल्ली



प्रश्न 15. हाल ही में भारत एफएसआरयू आधारित एलएनजी प्राप्त करने वाला भारत का पहला टर्मिनल कौन होगा।


उत्तरः महाराष्ट्र के जयगढ़ टर्मिनल पर

आज के दिन का Static जीके एक पंक्ति में (जनरल नॉलेज) - Today Static Gk Questions in Hindi

1. स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के नए महानिदेशक कौन हैं।------ जी अशोक कुमार


2. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का मुख्यालय कहां है।--------------- जिनेवा


3.  अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना कब हुई थी।---------- 17 मई 1865 ई


4. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का महासचिव कौन है।-------------- हाउलिन झाओ

5. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के शामिल देशों की संख्या कितनी है।------- 193 देश


6. भारत और नीदरलैंड ने राजनयिक संबंध कब स्थापित किए थे.--------- 1947 में


7. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स एजी का मुख्यालय कहां है। ---------- बेसल, स्विटजरलैंड


8. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स एजी की स्थापना कब हुई थी।---------- 1 अप्रैल 2002


9. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स एजी का अध्यक्ष कौन है।--------------- रेटो फ्रांसियोनी


10. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स एजी का सीईओ कौन है।----------- डाइटर व्रैंक्स


11. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के एमडी कौन है।------------ पराग राजा


12. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना कब हुई थी।----------- 2007


13. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का मूल संगठन कौन सा है।-------- भारती एंटरप्राइजेज


14. विश्व मोटापा दिवस 2022 की थीम क्या है।------------------ एवरीबडी नीड्स टू एक्ट


15. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में कितनी टीमें भाग ले रही है।--------- 8 टीमें


16. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में होगा।------- हेगले ओवल स्टेडियम


17. हीरो मोटोकॉर्प का मुख्यालय कहां है।----------- नई दिल्ली


18. हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक कौन है।--------- बृजमोहन लाल मुंजाल


19. हीरो मोटोकॉर्प की स्थापना कब हुई थी।------------- 19 जनवरी 1984 को 


20. जेट एयरवेज के सीईओ कौन है।-------------- विनय दुबे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने