Top 20 Daily Current Affairs in Hindi : 8 March 2022 | डेली करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान
आज की टॉप 20 करंट अफेयर्स की पोस्ट में हमने 8 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी एक पंक्ति में आज के महत्वपूर्ण 20 प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि आपके सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के हिसाब से बनाए गए है। ये सभी प्रश्न एक पंक्ति में है। साथ ही साथ इस पोस्ट में करंट अफेयर्स के बाद आपको आज के दिन की करंट अफेयर्स से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे।
Daily Current Affairs 8 March 2022 in Hindi - डेली करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न 01. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल बैंकिंग संचालन को चलाने के लिए किस बैंक के पूर्व सीईओ नितिन चुघ को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
उत्तरः उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
प्रश्न 02. हाल ही में पॉप आइकन उषा उत्थुप की जीवनी द क्वीन ऑफ इंडियन पॉपः द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ उषा उत्थुप का विमोचन किया गया है, पुस्तक को किसने लिखा है।
उत्तरः विकास कुमार झा
प्रश्न 03. हाल ही में लांच पुस्तक द ब्लू बुक के लेखक कौन है।
उत्तरः अमितावा कुमार
प्रश्न 04. हाल ही में छह क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है।
उत्तरः मिताली राज
प्रश्न 05. हाल ही में सीआईएसएफ ने 06 मार्च को अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है।
उत्तरः 53वां स्थापना दिवस
प्रश्न 06. हाल ही में जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तरः 07 मार्च 2022
प्रश्न 07. हाल ही में 06 मार्च 2022 को 11420 करोड़ रूपये की लागत वाली किस मेट्रो सेवा की परियोजना का उद्घाटन नेरेद्र मोदी ने किया है।
उत्तरः पुणे मेट्रो रेल परियोजना
प्रश्न 08. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर रॉड मार्श का निधन हो गया है।
उत्तरः ऑस्ट्रेलिया के
प्रश्न 09. टाटा आईपीएल 2022 का सह प्रस्तुतकर्ता कौन है।
उत्तरः ड्रीम 11
प्रश्न 10. हाल ही में किसने एफजी डॉग हेल्थ कवर बीमा लांच किया है।
उत्तरः फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस
प्रश्न 11. हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 कहां आयोजित की गई है।
उत्तरः बार्सिलोना , स्पेन में
प्रश्न 12. हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा वर्तमान कीमतो पर प्रतिव्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के मामले में किस राज्य को शीर्ष स्थान मिला है।
उत्तरः तेलंगाना
प्रश्न 13. हाल ही मे ढाका बांग्लादेश में आयोजित स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन किसने किया है।
उत्तरः डॉ. दीपू मोनी और भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने
प्रश्न 14. हाल ही में मार्च 2022 में , प्रसार भारती ने किस ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
उत्तरः यप्प टीवी
प्रश्न 15. हाल ही में किस पहल के तहत डोनेट-ए-पेंशन कार्यक्रम शुरू किया है।
उत्तरः प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन-योजना
प्रश्न 16. हाल ही में 9वां श्रीलंका-भारत नौसेना अभ्यास SLINEX मार्च 2022 में किस शहर में शूरू हुआ है।
उत्तरः विशाखापट्टनम
प्रश्न 17. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में, भारत ने मार्च 2022 में आईएसएसएफ विश्व कप 2022 का अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए किस देश को 17-13 से हराया ।
उत्तरः सिंगापुर
प्रश्न 18. हाल ही में मार्च 2022 में, भारती एयरटेल ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए किस बैंक के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए है।
उत्तरः एक्सिस बैंक
प्रश्न 19. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन किस शहर में अपना सबसे बड़ा भारत डेटा सेंटर क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है।
उत्तरः हैदराबाद
प्रश्न 20. हाल ही में मार्च 2022 में चार दिवसीय भारत- प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन का आभासी रूप से उद्घाटन किसने किया है।
उत्तरः राजनाथ सिंह
आज के सामान्य ज्ञान प्रश्न- 8 मार्च 2022
प्रश्न 1. तेलंगाना की राजधानी कौन है।----------- हैदराबाद
प्रश्न 2. तेलंगाना के राज्यपाल कौन है।-----------तमिलिसाई सुंदरराजन
प्रश्न 3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन है।----------- के. चंद्रशेखर राव
प्रश्न 4. जीएसएसए की स्थापना कब हुई थी।------------ 1995 में
प्रश्न 5. जीएसएमए मुख्यालय कहां है।------------------ लंदन
प्रश्न 6. जीएसएमए अध्यक्ष कौन है।----------------- स्टीफन रिचर्ड
प्रश्न 7. फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कपंनी लिमिटेड (FGII) के सीईओ कौन है।--------- अनूप राव
प्रश्न 8. एफजीआईआई का मुख्यालय कौन है।-------------- मुंबई
प्रश्न 9. एपजीआईआई की स्थापना कौन है।----------------- 2000
प्रश्न 10. बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी।------------- 1928 में
प्रश्न 11. बीसीसीआई का मुख्यालय कहां है।--------------- मुंबई, महाराष्ट्र
प्रश्न 12. बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन है।---------------- सौरव गांगुली
प्रश्न 13. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष कौन है।------------ राजीव शुक्ला
प्रश्न 14. बीसीसीआई के सचिव कौन है।---------------- जय शाह
प्रश्न 15. बीसीसीआई के पुरूष कोच कौन है।---------- राहुल द्रविड़
प्रश्न 16. बीसीसीआई के महिला कोच कौन है।---------- रमेश पवार
प्रश्न 17. पहला जन औषधि दिवस कब मनाया गया था।---------- 7 मार्च 2019 में
प्रश्न 18. सीआईएसएफ के वर्तमान महानिदेशक कौन है।------------ शील वर्धन सिंह
इस प्रकार आज की करंट अफेयर्स और आज के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की श्रंखला रोज हमारी वेबसाइट में अपलोड की जाती है। अगर आज की पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।