आज के 16 फरवरी 2022 की पोस्ट में आज के दिन के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है, जो की gk today current affairs in hindi के पोस्ट में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति मह्तवपूर्ण हैं। इस पोस्ट मे हमने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल समाचार आदि के नवीनतम समाचार जो कि रोजाना न्यूज में बने रहते है। इन सभी को हमने अपनी पोस्ट में शामिल किया है।
Daily Current Affairs 16 February 2022 in Hindi - डेली करंट अफेयर्स (वनलाइनर)
प्रश्न 01. हाल ही में भारत में उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए लक्जमबर्ग स्थित उपग्रह और दूरसंचार सेवा प्रदाता एसईएस के साथ किस भारतीय कंपनी ने समझौता किया है।
उत्तरः रिलायंस जिओ
प्रश्न 02. हाल ही में एयर इंडिया के नए एमडी और सीईओ कौन बनाये गये है।
उत्तरः इल्कर आयसी
प्रश्न 03. हाल ही में सीबीआई ने भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी का पता लगाया है, इस धोखाधड़ी को किसने किया है, और कितने रूपये की धोखाधड़ी बैंक द्वारा की गई है।
उत्तरः एबीजी शिपयार्ड द्वारा 22842 करोड़ रूपये की
प्रश्न 04. हाल ही में हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं।
उत्तरः बिल गेट्स
प्रश्न 05. हाल ही में जर्मनी का राष्ट्रपति कौन चुना गया है।
उत्तरः फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
प्रश्न 06. हाल ही में देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी कौन स्थापित करेगा।
उत्तरः भारतीय रेलवे
प्रश्न 07. हाल ही में इसरो ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-04 (EOS-04) को सतीधवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया है, इसको किस लांच व्हीकल से लांच किया गया है।
उत्तरः पीएसएसवी- सी 52
प्रश्न 08. हाल ही में नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति देने वाला पहला देश कौन बना है।
उत्तरः इजराइल
प्रश्न 09. हाल ही में किस देश में पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया गया है।
उत्तरः कनाडा
प्रश्न 10. हाल ही में 9वीं यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल में भारत किस स्थान पर हैं।
उत्तरः तीसरे स्थान पर
TOP 10 GK TODAY CURRENT AFFAIRS IN HINDI - CURRENT AFFIARS 2022